Millet juice ke fayde | सेहत के लिए अमृत से कम नहीं है मिलेट जूस

मिलेट्स यानि मोटे अनाज का किसी भी रूप में किया गया इस्तेमाल संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है Millet juice का नियमित सेवन करने से शरीर में आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्वों की आसानी से पूर्ति होती है और शरीर हमेशा स्वस्थ और निरोगी रहता है क्योंकि मिलेट जूस शरीर के लिए किसी अमृत से कम नहीं है इसलिए जानते हैं मिलेट ज्यूस क्या है Millet juice ke fayde तथा यह स्वास्थ्य के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

मिलेट जूस पीने के फायदे और उपयोग : Millet juice ke fayde

आज के समय पुरे विश्वभर में मिलेट्स काफी चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि मिलेट्स सेहत के लिए अमृत समान माने जाते है। सभी तरह के मिलेट्स में शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है।

रोजाना सुबह के समय किया गया मिलेट जूस का सेवन शरीर में बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित होता है। नियमित इस्तेमाल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में भी सहायक होता है। 

millet juice ke fayde

FAO यानि खाद्य और कृषि संगठन ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषण अनाज वर्ष (International year of millets 2023) यानी मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। क्योंकि मोटे अनाज यानी मिलेट्स पोषण से भरपूर अनाज होते हैं। 

भारत में मिलेट्स क्रांति या मोटे अनाजों के हेल्थ संबंधी या पर्यावरण संबंधी लाभों को देखते हुए लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को मिलेट्स के महत्व के बारे में बताने के लिए किया गया एक प्रयास माना जाता है। इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

Read Also –

सेहत के लिए मिलेट का महत्व : Importance of millets

मानव स्वास्थ्य के लिए मिलेट यानि मोटे अनाजों को काफी महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि मिलेट का किसी भी रूप में किया गया सेवन शरीर में जरूरत अनुसार पोषण की पूर्ति करने में काफी मददगार साबित होता है। अपनी नियमित डाइट में मिलेट्स को शामिल करने से बॉडी का इम्यून सिस्टम हमेशा मजबूत रहता है

शरीर में बीमारियों का खतरा काफी कम होता है क्योंकि मोटे अनाज पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ साथ अनेक तरह के औषधीय गुणों से भी भरपूर होने के कारण सम्पूर्ण सेहत के लिए बेहद गुणकारी माने जाते हैं।

मिलेट्स में उच्च आयरन, कैल्शियम, जिंक, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर के साथ-साथ अनेक प्रकार के विटामिंस भी मौजूद होते हैं मोटे अनाज विटामिन B3 और B6 का भी एक बेहतरीन स्रोत होते हैं। इसलिए रोजाना मिलेट्स या मिलेट ज्यूस का इस्तेमाल करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म सिस्टम भी बैलेंस रहता है।

विशेषज्ञों के मतानुसार मोटा अनाज उपयोग करने से पाचन सिस्टम हमेशा दुरुस्त रहता है तथा अपच, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी परमानेंट छुटकारा मिलता है।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के अनुसार सकारात्मक अनाज का किसी भी रूप में किया गया सेवन शरीर में रोगों का खतरा कम करने के साथ रोगों का इलाज करने में भी सहायक होता है इसलिए मिलेट जूस का नियमित सेवन करने से हमारे शरीर में अनेक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किये जा सकते है।

मिलेट ज्यूस पीने के फायदे : Millet juice benefits in hindi

मिलेट्स का किसी भी रूप में उपयोग किया जाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभदायक सिद्ध होता है जैसे मिलेट्स खाने के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ है वैसे ही मिलेट ज्यूस सेहत के लिए और अधिक गुणकारी माना जाता है।

इसलिए नियमित तौर पर मिलेट्स ज्यूस पीने से शरीर में बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है तथा इसके इस्तेमाल से शरीर में उत्पन्न होने वाले रोगों का उपचार होने का भी दावा किया जा रहा है क्योंकि मिलेट के फायदों से पूरा विश्व प्रभावित है जानते है मिलेट ज्यूस पीने के स्वास्थ्य लाभ – Millet juice benefits

मिलेट ज्यूस एनर्जी लेवल बढ़ाता है

शरीर में ऊर्जा बढ़ाने में मिलेट का जूस बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह काफी पौष्टिक होता है इसलिए अगर नियमित तौर पर सुबह के समय ताजा मिलेट ज्यूस पीने से बॉडी दिन भर एक्टिव और ऊर्जा से भरपूर रहती है।

हृदय को मजबूत करता है मिलेट ज्यूस

मिलेट जूस के नियमित सेवन से दिल से जुड़े रोग दूर होते है और दिल हमेशा स्वस्थ व मजबूत बना रहता है क्योंकि मिलेट ज्यूस फाइबर, आयरन के साथ साथ अनेक तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और खनिज तत्वों से भरपूर होता है इसलिए रोजाना सुबह मिलेट ज्यूस पीने से हृदय हमेशा स्वस्थ बना रहता है।

इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है मिलेट ज्यूस

मिलेट्स से बने जूस का नियमित सेवन करते रहने से रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत होती है क्योंकि इसमें शरीर में सभी तरह के पोषक तत्वों की तुरंत पूर्ति करने के गुण मौजूद होते हैं इसलिए यह शरीर के लिए इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में जाना जाता है।

डायबिटीज कंट्रोल करता है मिलेट ज्यूस

आज की समय शुगर की बीमारी एक आम समस्या बनती जा रही है और डायबिटीज रोग को दूर करने में मिलेट जूस का सेवन बेहद फायदेमंद होता है,

इसलिए जिन लोगों को यह बीमारी पहले से है उनको मिलेट ज्यूस का लगातार सेवन करने से इस रोग से परमानेंट छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी और जिनको शुगर नहीं है उनके लिए मिलेट ज्यूस इसका खतरा काफी कम कर देगा।

शरीर का वजन कंट्रोल करता है मिलेट जूस

मिलेट जूस का नियमित सेवन शरीर के वजन को कम करने में बेहद मददगार होता है क्योंकि इसमें उच्च मात्रा में फाइबर होने के कारण यह मोटापा घटाने में सहायक है इस मिलेट ज्यूस का नियमित तौर पर उपयोग करने से बॉडी सुंदर और सुडौल बनती है तथा शरीर का वजन हमेशा कंट्रोल रहता है।

पेट के रोगों का खतरा कम करता है मिलेट ज्यूस

मिलेट जूस का नियमित सेवन पेट संबंधी समस्याओं को दूर करता है इसमें उच्च मात्रा में फाइबर मौजूद होने के कारण यह पाचन क्रिया को सुचारू रखता है जिससे पेट के सब अंग हमेशा स्वस्थ रहते हैं और पेट मे होने वाले तमाम तरह के रोगों का खतरा बहुत कम होता है। 

मिलेट ज्यूस बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करता है 

मिलेट का जूस बालों संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है क्योंकि यह आयरन और विटामिन्स का बेहतरीन स्रोत होने के कारण बालों को जड़ों तक पोषण प्रदान करता है जिससे बाल हमेशा स्वस्थ और खूबसूरत बने रहते हैं।

millet juice ke fayde
Millet juice ke fayde

त्वचा के लिए फायदेमंद है मिलेट ज्यूस

स्किन सम्बधी तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने में यह ज्यूस काफी मददगार साबित होता है क्योंकि ये विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारण इसे रोज पीने से स्किन स्वस्थ रहती है तथा त्वचा में निखार आता है।

समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोकता है मिलेट जूस

मिलेट जूस के नियमित सेवन से आपकी त्वचा हमेशा स्वस्थ रहती है रोजाना सुबह के समय किया गया मिलेट जूस का सेवन शरीर में बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित होता है। इसलिए हमेशा जवान दिखने और शरीर में रोगों का खतरा कम करने के लिए मिलेट जूस पीना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

कैंसर रोग का खतरा कम करता है मिलेट ज्यूस

मिलेट जूस का नियमित इस्तेमाल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में भी सहायक होता है क्योंकि मिलेट ज्यूस मेटाबॉलिज्म सिस्टम या तंत्रिका तंत्र को मजबूती प्रदान करने में भी सहायक होता है इसलिए यह कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकने में मददगार हो सकता है।

सारांश – Conclusion

हमारे स्वास्थ्य के लिए हमारे द्वारा सेवन किये जाने वाले अनाज का काफी महत्व होता है और सभी तरह के मिलेट्स शरीर के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं,

इसलिए मिलेट्स खाने के साथ-साथ इनका जूस यानि Millet juice पीने से शरीर को और अधिक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं इसलिए सेहत के लिए मिलेट ज्यूस बेहद फायदेमंद माना जाता है और यह स्वस्थ रहने की अच्छी आदतों में से एक हो सकता है।

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल मिलेट जूस के फायदे जरूर अच्छा लगा होगा तथा यह आपके लिए काफी उपयोगी भी साबित हो सकता है, कमेंट करके जरूर बताना की आपको यह कैसा लगा तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ शेयर जरूर करना।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी पढें –