पैरालिसिस (अधरंग) के रोगी का आहार चार्ट – Food for paralysis patient in hindi
आज के लेख में जानेंगे लकवा रोग में क्या खाएं (Diet for Paralysis Patient) तथा Paralysis Patient को क्या नहीं खाना चाहिए लकवा (पैरालिसिस) एक गंभीर बीमारी है। लकवा के रोगी (Paralysis Patient) के शरीर का आधा हिस्सा या कोई अंग काम करना बंद कर देता है और उस भाग में कोई भी गतिविधि महसूस नहीं होती है।
आयुर्वेद के अनुसार लकवा रोग में डाइट प्लान (Paralysis Patient diet) और जीवनशैली में कुछ बदलाव से लकवा के असर को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं लकवा के रोगी का डाइट प्लान | Diet plan for Paralysis Patient|in hindi
लकवा के रोगी का डाइट प्लान | Diet plan for Paralysis Patient|in hindi
लकवा एक ऐसा रोग है जिसमे हमारे नियमित आहार और जीवनशैली का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि इस रोग में गर्म तासीर के खाद्य या पेय पदार्थो का उपयोग करने की सलाह दी जाती है तथा
जिन पदार्थो की तासीर ठंडी हो और जो एसिडिटी पैदा करते हो उनको Paralysis Patient के लिए अवॉयड करना जरूरी होता है
इसलिए Paralysis Patient को यह पता होना आवश्यक हो जाता है की उसके लिए क्या खाना फायदेमंद है और क्या खाना हानिकारक है।
Table of Contents
- 1 लकवा के रोगी का डाइट प्लान | Diet plan for Paralysis Patient|in hindi
- 1.1 पैरालिसिस क्या है – What is paralysis
- 1.2 लकवा के रोगी का आहार चार्ट – Diet plan for Paralysis Patient in hindi
- 1.3 लकवा रोगी को क्या खाना चाहिए – Best food for paralysis patient in hindi
- 1.4 लकवा के रोगी को क्या नहीं खाना चाहिए – What not to eat in Paralysis Patient in hindi
- 1.5 लकवा रोगी के लिए इलाज के दौरान सावधानियां – Careful in Paralysis Disease in hindi
- 1.6 FAQ : पैरालिसिस रोग में पूछे जाने वाले सवाल
- 1.7 Q 1. क्या किसी सदमें या मानसिक परेशानी के कारण पैरालिसिस हो सकता है?
- 1.8 Q 2. क्या शरीर में किसी विटामिन की कमी के कारण पैरालिसिस हो सकता है?
- 1.9 Q 3. क्या पैरालिसिस का रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकता है?
- 1.10 Q 4. क्या पैरालिसिस के रोगी को योग व व्यायाम करने से लाभ मिलता है?
पैरालिसिस क्या है – What is paralysis
लकवा को पैरालिसिस (Paralysis) भी कहा जाता है। इसके अलावा इसे अधरंग भी कहते हैं। इस बीमारी में शरीर की शारीरिक क्रियाएं रुक जाती है और बोलने में परेशानी होती है। इस बीमारी में शरीर का आधा हिस्सा सुन भी हो जाता है।
शरीर की कुछ मांसपेशियां काम करना बंद कर देती है। लकवा के रोगी को बोलने में परेशानी होती है और मुंह व होंठ या इस रोग से प्रभावित अंग टेढ़े हो जाते हैं।
लकवा बीमारी का सबसे ज्यादा प्रभाव व्यक्ति की जीभ, मुंह, होंठ आदि पर पड़ता है। पैरालिसिस शरीर के किसी भी भाग या अंग में हो सकता है।
कई बार देखा जाता है कि पैरालिसिस के रोगी (Paralysis Patient) को भूलने की बीमारी के साथ-साथ मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न होती है। इस बीमारी में शरीर के जिस अंग को पैरालिसिस प्रभावित करता है वह अंग टेढ़ा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें – दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय
लकवा के रोगी का आहार चार्ट – Diet plan for Paralysis Patient in hindi
पैरालिसिस के रोगी को डाइट प्लान (Diet plan for Paralysis Patient) के हिसाब से नियंत्रित भोजन व खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा पैरालिसिस के रोगी को तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा मात्रा में करना चाहिए आगे विस्तार से जानते हैं लकवा के रोगी का डाइट प्लान
- सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर सेवन करना चाहिए।
- इसके 1 घंटा बाद एक गिलास दूध, एक कटोरी दलिया, अंकुरित अनाज, एक कटोरी कटे हुए मिक्स फल आदि का सेवन करना लाभदायक होता है।
- सुबह के भोजन में दो पतली चपाती, एक कटोरी चावल, एक कटोरी हरी सब्जी, दाल, सलाद, कोई फल आदि का सेवन करना चाहिए।
- दोपहर बाद नाश्ते में एक कप ग्रीन टी या सब्जियों का सूप का सेवन करना चाहिए।
- शाम 5 बजे फलों का जूस और केला का सेवन करना चाहिए।
- रात के भोजन में एक या दो चपाती, एक कटोरी हरी सब्जी और दाल का सूप का सेवन करना चाहिए।
- रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में थोड़ा अश्वगंधा चूर्ण डालकर पीना पैरालिसिस के रोगी के लिए लाभदायक होता है।
- इस रोगी (Paralysis Patient) को नियमित आहार में पोटेशियम युक्त फल सब्जियों का सेवन करना चाहिए जैसे केला, संतरा, एप्पल, टमाटर, स्वीट पोटैटो आदि
- पैरालिसिस के रोगी को फाइबर का प्रचुर मात्रा में सेवन करना चाहिए क्योंकि लकवा ग्रस्त रोगी शारीरिक गतिविधियां करने में असमर्थ होता है। इसके कारण कब्ज व पेट संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने से परेशानी बढ़ सकती है।
लकवा रोगी को क्या खाना चाहिए – Best food for paralysis patient in hindi
लकवा ग्रस्त रोगी को इस बात की उचित जानकारी होना बहुत जरूरी होता है की उसके लिए किन पदार्थो का सेवन करना लाभदायक है और किन पदार्थो का उपयोग नुकसानदायक है। इसलिए आगे हम विस्तार से जानेगे की Paralysis Patient के लिए क्या खाना फायदेमंद होता है।
- पैरालिसिस से ग्रस्त रोगी यानि Paralysis Patient को अन्य बीमारियों से बचने के लिए अपनी डाइट में जरूरी विटामिन व पोषक तत्वों का सेवन अवश्य करना चाहिए।
- लकवा के रोगी को सन्तुलित व पोषक तत्व युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए।
- पैरालिसिस के रोगी को अनाज में गेहूं जौ, बाजरा आदि का सेवन करना लाभदायक होता है।
- दालों में मूंग की दाल का सेवन या मूंग की दाल के सूप का सेवन कर सकते हैं।
- पैरालिसिस के रोगी को सब्जियों में पालक, सहजन का सेवन, पत्ता गोभी, ब्रोकली आदि का सेवन उचित मात्रा में करना चाहिए।
- लकवा के रोगी को फलों में केला, अनार, फालसा, अंगूर, सेब, पपीता, संतरा, किन्नू, चेरी, त्तरबूज आदि का सेवन करना चाहिए।
- इसके अलावा पैरालिसिस रोग में हल्दी, लहसुन, अजवाइन, सेव का सिरका, तिल, दूध, नारियल पानी, ग्रीन टी, जैतून का तेल, बादाम, अलसी के बीज, घी आदि का सेवन करना लाभदायक होता है।
पैरालिसिस के रोगी को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है इसके लिए पैरालिसिस के रोगी को अनाजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए इसे पढ़ें – मिलेट क्या है इसके औषधीय गुण और मिलेट खाने के फायदे
लकवा के रोगी को क्या नहीं खाना चाहिए – What not to eat in Paralysis Patient in hindi
कुछ ऐसे पदार्थ है जिनका सेवन लकवा के रोगी को करने से बचना चाहिए क्योंकि इनका इस्तेमाल करने से इस रोग में परेशानियां बढ़ सकती है।
- पैरालिसिस के रोगी को नया अनाज और मैदा या मैदा से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
- दालों में अरहर, चना, सोयाबीन आदि का सेवन करना हानिकारक होता है।
- पैरालिसिस के रोगी को सब्जियों में आलू, करेला, भिंडी, अरबी, फूलगोभी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
- फलों में जामुन का सेवन लकवा के रोगी को नहीं करना चाहिए।
- भारी भोजन जैसे राजमा, चना, सोयाबीन, कटहल, पनीर, तला हुआ व पचने में ज्यादा समय लेने वाला भोजन आदि नहीं करना चाहिए।
- ज्यादा तैलीय व मसालेदार भोजन, अधिक नमक, अचार, कोल्ड ड्रिंक, बेकरी उत्पाद, मांस, अल्कोहल, फास्ट फूड, जंक फूड, शीतल पेय पदार्थ और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों का सेवन पैरालिसिस के रोगी यानि Paralysis Patient को नहीं करना चाहिए।
लकवा रोगी के लिए इलाज के दौरान सावधानियां – Careful in Paralysis Disease in hindi
पैरालिसिस के रोगी (Paralysis Patient) को अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव अवश्य करने चाहिए।
- नियमित पौष्टिक ताजा व हल्का गर्म भोजन करना चाहिए।
- दिन में तीन से चार बार शांत मन से भोजन करना चाहिए।
- नियमित रूप से कुछ कम भोजन करना चाहिए।
- भोजन को चबा चबा कर और धीरे-धीरे करना चाहिए।
- भोजन के बाद जितना हो सके टहलना जरूर चाहिए।
- रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी जगने का प्रयास करना चाहिए।
- हल्का योग, ध्यान और प्राणायाम अवश्य करना चाहिए।
- पैरालिसिस के रोगी को सिर की मालिश अवश्य करनी चाहिए।
- शरीर में नारियल के तेल की मालिश करने के बाद धूप में 20 से 25 मिनट उगते सूर्य के सामने बैठना चाहिए।
- पैरालिसिस के रोगी को ज्यादा आराम करना चाहिए।
- शांत मन और तनाव रहित रहना चाहिए।
FAQ : पैरालिसिस रोग में पूछे जाने वाले सवाल
Q 1. क्या किसी सदमें या मानसिक परेशानी के कारण पैरालिसिस हो सकता है?
Ans आयुर्वेद के अनुसार कई बार अधिक टेंशन लेने से या अचानक कोई सदमा लगने से भी व्यक्ति पैरालिसिस का शिकार हो जाता है। क्योंकि जब अचानक चिंता या कोई बड़ी घटना होने से दिमाग पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है जिसके कारण तंत्रिका तंत्र नष्ट हो जाता है।
Q 2. क्या शरीर में किसी विटामिन की कमी के कारण पैरालिसिस हो सकता है?
Ans पैरालिसिस रोग होने में जीवन शैली में आए बदलाव और खानपान में बदलाव को अहम माना जा सकता है और इसके कारण शरीर में होने वाली विटामिन B-12 और बी कॉम्पलेक्स की कमी होने से पैरालिसिस रोग आजकल युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है।
Q 3. क्या पैरालिसिस का रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकता है?
Ans अगर किसी व्यक्ति को पैरालिसिस का अटैक आए तो उसके लिए शुरूआत के 4 घंटे बेहद अहम होते हैं क्योंकि अगर इन 4 घंटों के अंदर उसे इलाज मिल जाए तो वह पूरी तरह से ठीक हो सकता है जितना ज्यादा समय लगेगा समस्याएं उतनी ज्यादा बढ़ जाएगी।
Q 4. क्या पैरालिसिस के रोगी को योग व व्यायाम करने से लाभ मिलता है?
Ans पैरालिसिस के मरीज के लिए योग, व्यायाम व प्राकृतिक चिकित्सा काफी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इन एक्टिविटी को करने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन तेज होता है इससे पैरालिसिस के रोगी को ठीक होने में बहुत सहायता मिलती है। साथ ही रोज सुबह एक्सरसाइज करने से शरीर का वजन भी नियंत्रित रहता है।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जाना लकवा यानि पैरालिसिस क्या है इसके कारण और पैरालिसिस का घरेलू इलाज तथा इससे बचने के लिए क्या खाना फायदेमंद होता है (Paralysis Patient diet plan) और Paralysis Patient को क्या सावधानियां रखना जरूरी होता है।
इस आर्टिकल में लिखी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है अतः किसी भी सुझाव को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेवें।
यह लेख लकवा रोग में क्या खाएं (Diet plan for Paralysis Patient in hindi) आपको कैसा लगा Comment करें और पोस्ट को शेयर भी करें ताकि किसी जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सकें।
-: लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद :-
इन्हें भी पढ़ें-
Good Article