गर्मियों में स्किन पर चकत्ते और खुजली से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय | Summer skin care tips in hindi

गर्मियों के मौसम में त्वचा की उचित देखभाल (Summer skin care) न करने के कारण काफी स्किन संबंधी प्रॉब्लम्स पैदा होती है इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय summer skin care tips काफी कारगर साबित होते हैं। जानते है गर्मी में त्वचा पर होने वाले चकतों और खुजली से छुटकारा पाने के उपाय या Summer skin care tips in hindi

गर्मी में अक्सर त्वचा पर जलन के साथ साथ खुजली या एलर्जी जैसी समस्याएं होती है इसलिए इस मौसम में स्किन की सही तरीके से देखभाल या Summer skin care करना जरूरी होता है।

गर्मी में क्यों होती है स्किन प्रोब्लेम्स / Summer skin care tips in hindi

गर्मी के समय सूर्य की तेज किरणों के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं अधिक पैदा होती है धूप में लगातार रहने या दोपहर के समय धूप में निकलने से त्वचा पर हीट रैश पैदा होने लगते हैं

अगर आपकी स्किन अधिक संवेदनशील है या आपको किसी तरह की एलर्जी की प्रॉब्लम है तो त्वचा पर खुजली, चकते, रैशेज जैसी समस्याएं होना आम बात है। इन समस्याओं से राहत दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय यानि Summer skin care tips काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

Summer skin care tips in hindi

त्वचा की एलर्जी और चकत्तों का घरेलू उपचार – Home remedies for skin allergies rashes

नीम का पानी

नीम हमारी त्वचा के लिए बेहद गुणकारी होता है नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से स्नान करने से त्वचा संबंधी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा को पोषण प्रदान करने और स्किन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है इसके लिए एक बाउल में जरूरत अनुसार एलोवेरा जल डालें और उसे त्वचा पर इफेक्टिव तब त्वचा पर लगाएं तथा सूख जाने के बाद सादे पानी से धो लें यह प्रयोग लगातार करने से चकत्ते, खुजली, दाग धब्बों के साथ-साथ त्वचा में होने वाली जलन से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

नारियल तेल

नारियल का तेल त्वचा का रूखापन दूर करने के साथ-साथ स्किन संबंधी प्रॉब्लम से भी बचाने में मददगार होता है। इसलिए नारियल तेल और टी ट्री ऑयल को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसे हल्के हाथों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं तथा 20 से 25 मिनट बाद सादे पानी से स्नान करें इससे त्वचा हमेशा स्वस्थ रहती है।

ओट्स का पानी

गर्मी के मौसम में त्वचा पर होने वाली एलर्जी या खुजली व जलन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने या Summer skin care के लिए गर्म पानी में ओट्स को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें और इसे  हल्का सा गरम गरम त्वचा के प्रभावित हिस्से पर अच्छे से लगाएं और 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी से धो लें।

इसके अलावा ओट्स का एक अन्य प्रयोग भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है इसके लिए गर्म पानी में ओट्स को कुछ समय भिगोकर छानकर उस पानी से स्नान करने से भी त्वचा की एलर्जी, खुजली व चकत्तों जैसी समस्याओं से राहत पाने में मदद मिलती है।

अलसी के बीज

अलसी स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है। स्किन संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए एक सूती कपड़े में अलसी के बीजों को लपेटकर इस कपड़े को थोड़ा गर्म करके त्वचा के प्रभावित हिस्से की 5 से 10 मिनट तक अच्छे सिकाई करें।

इस प्रयोग को करने से स्किन संबंधी समस्याओं से राहत मिलने के साथ-साथ त्वचा हमेशा हेल्दी रहती है।

मेथी के बीज

मेथी त्वचा के लिए एक हर्बल औषधि की तरह काम करती है त्वचा में किसी भी कारण से होने वाली एलर्जी, खुजली आदि से छुटकारा दिलाने में मेथी के बीज बेहद लाभकारी सिद्ध होते हैं।

स्किन के लिए मेथी का प्रयोग करने के लिए 5 चम्मच मेथी दाना को पानी में अच्छे से उबाल लें, अच्छी तरह से उबल जाने के बाद छानकर ताजे पानी में मिलाकर उस पानी से स्नान करने से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

यह भी पढ़ें –

बर्फ की सिकाई

अधिक गर्मी के कारण त्वचा में जलन होने के साथ-साथ खुजली होने लगती है या लाल चकत्ते बन जाते हैं ऐसी स्थिति में बर्फ की सिकाई करना काफी राहत पहुंचाता है। 

इसके लिए बर्फ के कुछ टुकड़ों को लेकर सूती कपड़े में लपेट लें तथा इससे प्रभावित स्किन (जहां लाल चकते या खुजली हो रही हो) पर 5 से 10 मिनट तक तक अच्छे से सिकाई करें। इसके अलावा तोलिए को बिल्कुल ठंडे पानी में डालकर उससे त्वचा की सिकाई करने से भी गर्मी में होने वाली स्किन संबंधी समस्याओं से तुरंत राहत मिलती है।

summer skin care tips in hindi
Summer skin care

गर्मियों में स्किन संबंधी समस्याओं से बचने के लिए सावधानियां

गर्मी के मौसम में अक्सर होने वाली स्किन संबंधी समस्याओं से कुछ सावधानियां रखकर आसानी से बचा जा सकता है इन तरीको से त्वचा की केयर (Summer skin care) करने से त्वचा में नेचुरल ग्लो (Glowing skin) बना रहता है।

  • त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए स्किन की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • गर्मी के समय ज्यादा चुस्त कपड़े पहनने से बचना चाहिए और हमेशा सूती व नर्म कपड़े ही पहने।
  • अधिक रासायनिक उत्पादों का उपयोग करने से बचना चाहिए।
  • त्वचा पर केमिकल युक्त उत्पादों का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको अधिक पसीना आता है तो एक बार पहने हुए कपड़े दुबारा पहने से पहले धो लेने चाहिए।
  • त्वचा में एलर्जी या खुजली की समस्या हो तो सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

FAQ – Summer skin care के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. गर्मी में त्वचा की देखभाल कैसे करें?

गर्मियों में स्किन का सही तरीके से ख्याल रखने के लिए सूर्य की यूवी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए समय-समय पर क्लीन करें, त्वचा में हमेशा नमी बनाए रखें तथा एक्सफोलिएट करें। साथ ही विटामिन सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें और तरल पदार्थों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से भी त्वचा हमेशा हाइड्रेट रहती है।

Q 2. गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

चेहरे को गर्मी में होने वाली समस्याओं से बचाए रखने के लिए ऊपर बताए गए उपाय बेहद फायदेमंद होते हैं इनके अलावा मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर भी चेहरे में निखार लाने और स्किन को ठंडा रखने में मददगार है।

निष्कर्ष

स्किन हमारे शरीर का एक अति संवेदनशील अंग और एक अहम हिस्सा है इसलिए इसकी उचित देखभाल करना बहुत आवश्यक होता है। गर्मी के समय त्वचा कि अधिक केयर (summer skin care) करने की जरूरत होती है।

इसलिए आज के इस लेख में बताए गए घरेलू नुस्खे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं त्वचा पर इन Summer skin care tips का प्रयोग करके आप गर्मियों में होने वाली स्किन संबंधी समस्याओं से आसानी से राहत पा सकते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Summer skin care tips in hindi जरूर पसंद आया होगा तथा यह आपके लिए काफी उपयोगी भी रहा होगा, कमेंट करके जरूर बताना और इस आर्टिकल को अपने परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें –