बालों को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए तेल बहुत जरूरी है नियमित प्रयोग किए जाने वाले तेल में कुछ प्राकृतिक चीजें मिलाकर बनाये गए इन 5 प्रकार के तेलों यानि Homemade oil for hair growth को लगाने से बालों संबंधी कई तरह की समस्याओं से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इन 5 प्रकार के तेलों यानि Best oil for hair growth in hindi को घर में आसानी से बनाया जा सकता है।
बाल हमारे शरीर का एक गहना है इसलिए बालों को हमेशा हेल्थी बनाये रखने के लिए इनकी उचित देखभाल करना बेहद आवश्यक होता है और इसके लिए बालों में हमेशा बेस्ट शेम्पू और Best hair oil का प्रयोग करना चाहिए जानते हैं बालों को घने लंबे, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए 5 प्रकार के प्राकृतिक तेल – Best oil for hair growth in india
Table of Contents
- 1 प्राकृतिक तेल बालों के लिए क्यों जरूरी है / Importance of best oil for hair growth in hindi
- 1.1 बालों को लंबा और चमकदार बनायेगे ये 5 ऑयल – Best oil for hair growth in hindi
- 1.1.1 बालों की लंबाई बढ़ाएं कड़ी पत्ता : Castor oil for hair growth in hindi
- 1.1.2 बालों में कढ़ी पत्ते का प्रयोग कैसे करें
- 1.1.3 बालों को चमकदार बनाएगा गुड़हल : Gudhal oil for hair growth in hindi
- 1.1.4 बालों में गुड़हल के फूलों का प्रयोग कैसे करें
- 1.1.5 बालों को झड़ने से रोकेगा का एलोवेरा : Aloe vera oil for hair growth in hindi
- 1.1.6 बालों में एलोवेरा का प्रयोग कैसे करें : How to make aloe vera oil for hair growth
- 1.1.7 बालों की तेजी से ग्रोथ करेगा हरा धनिया : Coriander oil for hair growth in hindi
- 1.1.8 बालों में धनिये का प्रयोग कैसे करें
- 1.1.9 बालों को रूसी से बचाएगा नीम का तेल : Neem oil for hair growth in hindi
- 1.1.10 बालों में नीम का प्रयोग कैसे करें
- 1.1.11 सारांश – Conclusion
- 1.1 बालों को लंबा और चमकदार बनायेगे ये 5 ऑयल – Best oil for hair growth in hindi
बालों में रोज तेल लगाने से स्कैल्प और बालों को जरूरी पोषण मिलता है तथा बालों व सिर की त्वचा में हमेशा नमी बरकरार रहती है बालों में रोजाना ये Best oil for hair growth या 5 घरेलू तेल लगाने से बालों में रुसी या डैंड्रफ, बाल झड़ने, बालों की जड़ें कमजोर होने जैसी समस्याएं होने का खतरा काफी कम होता है तथा तेल लगाने से (Use oil for hair growth) बाल खूबसूरत और चमकदार बने रहते हैं।
प्राकृतिक तेल बालों के लिए क्यों जरूरी है / Importance of best oil for hair growth in hindi
बालों के लिए आवश्यक पोषण की पूर्ति करने के लिए आंवला, बादाम या नारियल के तेल प्रयोग किया जाता है और यह सभी Hair oil बालों के लिए बेहद लाभकारी भी होते है।
लेकिन कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजे भी होती है जिन्हें सही तरीके से इन तेलों में मिलाकर तैयार किये गए Best oil for hair growth को नियमित तौर पर बालों में लगाने से बालों सम्बंधी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ-साथ बालों की लंबाई बढ़ती है और बाल घने मजबूत और चमकदार भी बनते हैं।
Read Also –
बालों को लंबा और चमकदार बनायेगे ये 5 ऑयल – Best oil for hair growth in hindi
बालों की लंबाई बढ़ाएं कड़ी पत्ता : Castor oil for hair growth in hindi
कढ़ी पत्ते का प्रयोग सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ बालों को स्वस्थ रखने के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि कड़ी पत्ते में बालों के लिए जरूरी सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं,
इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ बालों को पतला होने और झड़ने से रोकने में भी सहायक है।
बालों में कढ़ी पत्ते का प्रयोग कैसे करें
कड़ी पत्ते से तेल बनाने के लिए कड़ी पत्तों को छाया में सुखा लें, अच्छे से सूख जाने के बाद 100 मिलीलीटर नारियल के तेल में सूखे हुए 20 ग्राम कड़ी पत्तों को डालकर तब तक उबालें जब तक तेल आधा न रह जाए।
आधा तेल बचने पर इसे ठंडा होने के बाद कपड़े से छानकर किसी बोतल में डाल लें। इस तेल को सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में अच्छे से लगाने से बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं दूर होकर बाल तेजी से बढ़ते हैं।
बालों को चमकदार बनाएगा गुड़हल : Gudhal oil for hair growth in hindi
आयुर्वेद के अनुसार गुड़हल के फूल बालों के लिए एक गुणकारी जड़ी बूटी है। इनके प्रयोग से बालों की ग्रोथ अच्छे से होने के साथ-साथ बाल स्वास्थ्य और मजबूत रहते हैं,
क्योंकि गुड़हल के फूलों में एमिनो एसिड, विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, वसा जैसे आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
गुड़हल के फूल बालों का झड़ना कम करने के साथ-साथ बालों को मजबूती भी प्रदान करते हैं गुड़हल के फूलों का नियमित इस्तेमाल करने से बाल हमेशा चमकदार व मुलायम रहते हैं।
बालों में गुड़हल के फूलों का प्रयोग कैसे करें
बालों के लिए गुड़हल का तेल बनाने के लिए गुड़हल के फूल और पत्तों को सुखा लें तथा एक पेन में नारियल का तेल और बादाम का तेल बराबर मात्रा में डालकर उसमें गुड़हल के सूखे हुए फूल और पत्तियों को डालकर मध्यम आंच पर 5 मिनट तक का पकाएं
उसके बाद ठंडा होने पर तेल को छानकर किसी बोतल में डाल कर टाइट ढक्कन लगाकर किसी ठंडे स्थान पर इसे एक सप्ताह तक रख दें।
1 सप्ताह रखने के बाद इस तेल का प्रयोग करने से पहले इसे हिलाकर हल्का गर्म करके बालों में लगाएं, इस तेल का प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से बाल सुंदर और चमकदार बनते हैं तथा बालों से संबंधित सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
बालों को झड़ने से रोकेगा का एलोवेरा : Aloe vera oil for hair growth in hindi
एलोवेरा सेहत और स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी गुणकारी होता है यह विटामिन्स, अमीनो एसिड और खनिजों से भरपूर होने के कारण बालों को रूसी , झड़ने से बचाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
एलोवेरा रूखे बालों को मॉइस्चराइज करके बालों का झड़ना रोकेगा तथा डेंड्रफ व ड्राई स्कैल्प की समस्या से भी छुटकारा दिलाएगा, यह बालों व स्कैल्प के पीएच को संतुलित रखने के साथ इन्हें पोषण व मजबूती भी प्रदान करता है।
बालों में एलोवेरा का प्रयोग कैसे करें : How to make aloe vera oil for hair growth
बालों को झड़ने से रोकने व हमेशा स्वस्थ रखने के लिए तेल बनाने के लिए एलोवेरा जेल में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर इस मिश्रण को 5 से 7 मिनट तक मध्यम आंच पर गर्म करें, अच्छे से गर्म होने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दे।
ठंडा होने पर इस मिश्रण में कुछ बूंदे रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले और उसके बाद इस तेल को छानकर किसी बोतल में भरकर ठंडी जगह पर रख दें। इस तेल का बालों में प्रयोग करने के बाद इसे हमेशा ठंडी व अंधेरी जगह पर ही रखें।
इस तेल का प्रयोग बालों में लगातार भी किया जा सकता है या इसे सप्ताह में दो बार भी लगाने से बालों संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है तथा बाल घने और मजबूत होते हैं।
बालों की तेजी से ग्रोथ करेगा हरा धनिया : Coriander oil for hair growth in hindi
बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं व गंजेपन से छुटकारा दिलाने और लंबे घने व काले बनाने के लिए कच्चा धनियां रस मिलाकर बनाया गया ये होममेड हेयर ऑयल Homemade oil for hair growth काफी फायदेमंद साबित होता है।
यह तेल बालों और स्कैल्प को पोषण प्रदान करने में मददगार होता है। इसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये बालों को लंबा करने के साथ साथ काला घना भी करता है।
बालों में धनिये का प्रयोग कैसे करें
इसके लिए सबसे पहले धनिये को अच्छे से कूटकर रस निकालें तथा किसी बाउल में पांच चम्मच धनिया का रस को छानकर डाल लें तथा इसमें दो चम्मच नारियल तेल मिलाकर इस मिश्रण में दो चम्मच अरंडी का तेल यानि कैस्टर ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इस मिश्रण को कॉटन की मदद से बालों की जड़ों में लगाकर 15 से 20 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इसका प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से बाल झड़ने या गंजेपन से छुटकारा मिलने के साथ-साथ बाल तेजी से लंबे होते हैं तथा यह होममेड ऑयल वालों को काला भी करता है।
बालों को रूसी से बचाएगा नीम का तेल : Neem oil for hair growth in hindi
नीम का तेल स्कैल्प में होने वाले किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के साथ-साथ बालों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि नीम में विटामिन सी, ई, लिनोलिक एसिड, ओलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माने जाते हैं।
नीम डैंड्रफ की समस्या से परमानेंट छुटकारा दिलाने के साथ-साथ बालों को मजबूत बनाता है तथा गंजेपन से भी छुटकारा दिलाता है।
बालों में नीम का प्रयोग कैसे करें
कमजोर बालों को मजबूत बनाने और डैंड्रफ से मुक्ति पाने के लिए नीम का तेल बनाने के लिए सबसे पहले नीम के पत्तों को सुखा लें तथा 100 मिलीलीटर बादाम के तेल में नीम के पत्तों को अच्छे से उबा लें। इस तेल को बिना छाने ऐसे ही (नीम की पत्तियों सहित) एक सप्ताह तक किसी ठंडे स्थान पर रख दें।
एक सप्ताह बाद इस तेल का रंग हरा होने पर इसे छानकर किसी कांच की बोतल में डाल लें और इस तेल की उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में अच्छे से मालिश करने से रूसी, बालों का झड़ना, कमजोर व दो मुंहे बाल, गंजापन तथा बालों में जूं होने जैसी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
सारांश – Conclusion
बाल हमारी खूबसूरती का गहना है इसलिए बालों की सुरक्षा करना या बालों को हमेशा स्वस्थ रखना बहुत जरूरी होता है। बालों संबधी तमाम तरह की समस्याओं से राहत पाने और इनको हेल्दी रखने के लिए ये प्राकृतिक तेल Best oil for hair growth काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं
बालों को हमेशा काले घने, मुलायम और चमकदार बनाये रखने के लिए इन 5 घरेलू तेल यानि Best oils for hair growth का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल बालों के लिए पां प्राकृतिक हेयर ऑयल (Ayurvedic oil for hair growth) जरूर अच्छा लगा होगा कमेंट करके जरूर बताना तथा इस लेख को अपने परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इन्हें भी पढ़ें –