अकरकरा क्या है, इसके फायदे और उपयोग कैसे करें | Akarkara ke fayde aur nuksan

आयुर्वेद चिकित्सा में अकरकरा का काफी अधिक महत्व होता है क्योंकि यह अनेक औषधीय गुणों से भरपूर औषधि है अकरकरा के पाउडर या चूर्ण का उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों में किया जाता है। जानते हैं अकरकरा क्या है, Akarkara ke fayde और इसका उपयोग कैसे करें तथा अकरकरा का इस्तेमाल किन बीमारियों में किया जा सकता है।

यह एक हर्बल और आयुर्वेदिक औषधीय पौधा होने के कारण इसका उपयोग अनेक प्रकार हेल्थ प्रोब्लेम्स से बचने के लिए लाभकारी होता है। Akarkara ke fayde अनगिनत और इसके संपूर्ण पौधे का औषधीय गुण है लेकिन इसकी जड़ों और पत्तियों का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।

अकरकरा के उपयोग से शारीरिक दुर्बलता, शरीर में दर्द, खांसी जुकाम जैसी कई तरह की बीमारियों से राहत दिलाने में सहायक होता है। पुरुषों के लिए यह बेहद लाभकारी होता है क्योंकि पुरुषों की हर तरह की कमजोरी दूर करने के गुण अकरकरा मौजूद है।

akarkara ke fayde

अकरकरा के फायदे : Akarkara benefits in hindi

यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसका उपयोग प्राचीन समय से ही अनेक तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जाता है। अकरकरा की जड़ दिल को स्वस्थ रखने, पुरुषों की ताकत बढ़ाने, तनाव या सिर दर्द से राहत दिलाने, दांत व मसूड़ों के रोगों आदि से छुटकारा दिलाने में मददगार है।

इसकी पत्तियां और फूल मौखिक स्वच्छता के साथ साथ दांतों व मसूड़ों के रोगों, गले सम्बधी समस्याओं में फायदेमंद है। इस पौधे के टिंचर से अनेक प्रकार के माउथ वाश बनाने में किया जाता है।

अकरकरा क्या है : What is akarkara

अकरकरा एक औषधीय पौधा है इसका उल्लेख कई प्राचीन ग्रन्थों में मिलता है अकरकरा के पौधे की ऊंचाई लगभग 30 से 40 सेंटीमीटर होती है तथा इसमें छोटी-छोटी पत्तियां तथा लाल रंग के फूल होते हैं जो ऊपर की तरफ खिलते हैं,

इसकी पत्तियों का संवाद खट्टा होता है अकरकरा के फूलों के बीच का भाग लाल तथा फूल की पत्तियों का रंग पीला होता है और अकरकरा के पौधे के पत्ते आगे से मुड़े हुए होते हैं।

अकरकरा में पोषक तत्व : Akarkara nutrition in hindi

अकरकरा का संपूर्ण पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है इस पूरे पौधे में अल्फा व बीटा आमाईरिन ईस्टर माईरिसिल अल्कोहल, सिस्टमेस्टिरोल एवं उसके 13 डी ग्लूकोसाइड पाए जाते हैं। अकरकरा के फूलों में स्पिलेन्थोल मौजूद होता है।

अकरकरा के फायदे और उपयोग : Akarkara ke fayde aur upyog

हृदय के लिए अकरकरा के फायदे

दिल की मजबूती और हृदय की बीमारियों का खतरा कम करके हृदय को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए अकरकरा काफी गुणकारी औषधि है। इसके लिए अकरकरा की जड़ के चूर्ण में अर्जुन की छाल का पाउडर मिलाकर आधा चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी के साथ सेवन करने हार्ट सम्बधी रोगों का खतरा कम होता है।

इसके अलावा अकरकरा की जड़ के चूर्ण के साथ सौठ और पीपल का पत्ता पानी में उबालकर काढ़ा बनाए और जब आधा शेष बच्चे तो छानकार नियमित पीने से हृदय की ब्लॉकेज से छुटकारा मिलता है।

पुरुषों के लिए अकरकरा के फायदे

आयुर्वेद में अकरकरा को उत्तेजक गुणों से भरपूर होने के कारण इसे कामोत्तेजक औषधियों में से एक माना गया है। यह एक वीर्यवर्धक औषधि होने के साथ-साथ सेक्स इच्छा को बढ़ाने में भी काफी मददगार है।

अकरकरा की जड़ के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर नियमित सेवन करने से स्पर्म काउंट में तेजी से वृद्धि होती है। अकरकरा पुरुषों में यौन प्रदर्शन को काफी बेहतर बनाने में मददगार होता है यह टेस्टोस्टेरोन के स्राव को भी उत्तेजित करता है।

Read Also –

सर्दी-खांसी जुकाम में अकरकरा के फायदे

अकरकरा की तासीर गर्म होने के साथ-साथ यह कफ का नाश करने वाली औषधि होने के कारण यह सर्दियों के मौसम में अक्सर होने वाली सर्दी, खासी, जुकाम जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद फायदेमंद है।

इसके लिए अकरकरा के पंचाग का काढ़ा बनाकर पीने या अकरकरा के फूलों को चबाना लाभकारी सिद्ध होता है। इसके अलावा अकरकरा फूल और मूल को मुंह में रखकर चूसने से आवाज भी मधुर होती है।

दांतो के लिए अकरकरा के फायदे

मौखिक स्वास्थ्य के लिए अकरकरा एक बेहद गुणकारी जड़ी बूटी है। इसके प्रयोग से मुंह की दुर्गंध दूर होने के साथ-साथ दांतों व मसूड़ों के सभी तरह के रोग भी ठीक होते हैं। अकरकरा की जड़ के चूर्ण में सेंधा नमक और हल्दी मिलाकर मंजन करने से दांतो में होने वाला हर तरह का दर्द दूर होता है।

इसके अलावा अकरकरा के तने से दांतुन करने से दांतों के समस्त रोगों से छुटकारा मिलने के साथ साथ दांतों में लगने वाले कीड़ों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

सिर दर्द में अकरकरा के फायदे

अधिक ठंड के कारण या अत्यधिक तनाव आदि के कारण होने वाली सिर दर्द की समस्या से तुरंत राहत दिलाने में अकरकरा का इस्तेमाल लाभकारी सिद्ध होता है।

इसके लिए अकरकरा की ताजी जड़ या फूलों को अच्छे से पीसकर इसका लेप मस्तिष्क या माथे पर लगाने से सिर दर्द से राहत मिलने के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।

akarkara ke fayde
अकरकरा के फायदे

हिचकी रोग में अकरकरा के फायदे

हिचकी की समस्या एक गंभीर समस्या होती है इसके कारण इंसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए अकरकरा की जड़ और मूल के आधा से एक ग्राम मात्रा में चूर्ण लेकर इसे शहद के साथ मिलाकर चाटने से किसी भी तरह की हिचकी की समस्या से तुरंत राहत मिलती है।

अकरकरा का उपयोग कैसे करें : Akarkara uses in hindi

अकरकरा का उपयोग करने के लिए इसका पाउडर या अकरकरा पंचांग का इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग पानी या दूध के साथ किया जा सकता है रात को सोने से पहले दूध के साथ अकरकरा पाउडर का सेवन करने से जननांगों में रक्त संचार बढ़ता है।

अकरकरा पाउडर में चिरायता का रस मिलाकर सेवन करने से सर्दी खांसी, बुखार आदि में फायदा मिलता है। पेट के रोगों से राहत पाने के लिए अकरकरा पंचांग, छोटी पीपली चूर्ण और सौंफ का मिश्रण सुबह-शाम खाने से लाभ मिलता है।

अकरकरा की तासीर : Anacyclus pyrethrum ki taseer

यह स्वाद में कड़वा व तीखा और औषधीय गुणों से भरपूर गर्म तासीर का पौधा है। आयुर्वेद के अनुसार अकरकरा उष्ण वीर्य वर्धक माना जाता है। अकरकरा की तासीर काफी गर्म, वात का नाश करने वाला, उत्तेजक और पाचक पौधा होता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस अनेकों गुणों से भरपूर जड़ी बूटी के फायदे यानि Akarkara ke fayde अनगिनत होने के कारण इसका सेवन बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में किया जा सकता है,

लेकिन कुछ लोगों में इसका इस्तेमाल करने के दौरान एलर्जी जैसी समस्या भी हो सकती है इसलिए इसका किसी भी रूप में उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल अकरकरा के फायदे और उपयोग कैसा लगा, कॉमेंट करके बताना तथा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी पढें –