मौसमी बदलाव के कारण त्वचा ड्राई और डिहाइड्रेटेड होने लगती है इसलिए स्किन को सॉफ्ट व स्मूद बनाए रखने के लिए यह घरेलू मॉइश्चराइजर यानि Homemade moisturizer बेहद लाभकारी सिद्ध होते हैं
Sharwan Bishnoi
स्किन को हमेशा स्वस्थ और निखरी हुई रखने के लिए घर में मौजूद कुछ पदार्थों का प्रयोग करके प्राकृतिक मॉइश्चराइजर तैयार किया जा सकते हैं।
एलोवेरा जेल और आलमंड आयल से तैयार किया गया मॉइश्चराइजर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
यह आपकी स्किन को यूवी रेंज से प्रोटेस्ट करके हमेशा मुलायम और निखरी हुई बनाता है।
इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल में आलमंड ऑयल और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल को मिलाकर अच्छे से मिश्रण तैयार करें।
इस Homemade moisturizer को नहाने से पहले नियमित तौर पर लगाना फायदेमंद होता है।
केले और क्रीम से तैयार मॉइश्चराइजर ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इसे घर में बनाने के लिए उबले हुए दूध की मलाई में पका हुआ केला मिलाकर आसानी से बना सकते हैं।
इस मॉइश्चराइजर को उंगलियों के पैरों से चारों तरफ घूमते हुए चेहरे पर लगाएं और 20 मिनिट बाद सादे पानी से धो लें।
शहद और ग्लिसरीन से तैयार Homemade moisturizer त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करता है।
इसे बनाने के लिए शहद और ग्लिसरीन को मिलाकर साथ में ग्रीन टी व नींबू के रस की कुछ बंदे मिलाई जा सकती है।
इन घरेलू पदार्थों से निर्मित मॉइश्चराइजर को रात को सोने से पहले लगाकर सुबह उठकर चेहरा सादे पानी से धो ले।
यह त्वचा को रूखेपन और इंफेक्शन से बचाने के साथ-साथ स्किन लाइटनिंग में भी मददगार होता है।
नारियल का तेल और ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से त्वचा के रूखेपन से छुटकारा मिलता है
चावल के पानी से चेहरा कैसे साफ करें विस्तार से जानने के लिए विजिट करें -