सर्दियों में स्किन की देखभाल करने के लिए आजमाए ये घरेलू नुस्खें
सर्दी में त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है इसलिए विटामिन ई युक्त मॉश्च्युराइजर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए
ठंड के मौसम में सप्ताह में एक या दो बार दही शक़्कर मिलाकर त्वचा पर लगाना फायदेमंद होता है
दूध में शक़्कर या चीनी मिलाकर त्वचा पर मसाज करने से भी त्वचा में निखार आता है
गुलाब स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है इसलिए त्वचा पर गुलाबजल लगाना भी सर्दियों में लाभदायक माना जाता है
सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखापन, क्रांतिहीन व मुरझाई हुई स्किन होना आम बात होती है।
शहद में मक्खन मिलाकर साथ में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से स्किन का रूखापन दूर होता है और निखार आता है
एलोवेरा सेहत के लिए गुणकारी होने के साथ साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है इसलिए एलोवेरा जेल का प्रयोग जरूर करें
सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी या पेय पदार्थो का सेवन करना चाहिए क्योंकि डीहाइड्रेशन की समस्या का खतरा इस मौसम में अधिक होता है
पौष्टिक भोजन का नियमित सेवन करने से भी त्वचा में निखार आता है और रूखापन दूर होता है
स्किन की सुन्दर और गोरा बनाने के लिए और अधिक विस्तार से जानने के लिए क्लीक करे
nirogihealth.com