कुछ ऐसी खाद्य पदार्थ है जिनके सेवन से विटामिन डी की पूर्ति की जा सकती है

Nirogihealth.com               By

Sharwan Bishnoi

विटामिन डी हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है

विटामिन डी की पूर्ति होने से हड्डियों से होने वाली बीमारियां जैसे ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया के दर्द की समस्यों से राहत मिलती है 

दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन डी व कैल्शियम पाया जाता है इसलिए दूध का नियमित सेवन विटामिन डी की पूर्ति करता है

दही में भी विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाई जाती है इसलिए दही का नियमित सेवन करना विटामिन डी की पूर्ति करता है 

Nirogihealth.com

मशरूम भी विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत होता है

संतरे में भी भरपूर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है

पनीर में भरपूर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है

दलिये का नियमित सेवन भी विटामिन डी की पूर्ति में मददगार होता है

Nirogihealth.com

ऐसी ही स्वास्थ्यवर्धक और हेल्थ के लिए उपयोगी जानकारियों के लिए विजिट करे