स्किन शाइन क्रीम त्वचा के लिए एक औषधि का काम करती है क्योंकि इसका मुख्य कार्य त्वचा को गहरा रंग देने वाले मेलानिन के उत्पादन को कम करना है। 

Sharwan Bishnoi 

 स्किन शाइन क्रीम आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल, स्कार व  किसी तरह के निशान आदि दूर करने में सहायक है

स्किन शाइन क्रीम का प्रयोग हल्के से मध्यम मेलाज्मा के अल्पकालिक उपचार हेतु किया जाता सकता है

यह क्रीम त्वचा में होने वाली किसी भी तरह की खुजली, सुजन, लाल निशान जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाती है।

स्किन शाइन क्रीम त्वचा के दाग धब्बों को दूर करके त्वचा को हमेशा गोरा और चमकदार बनती है।

त्वचा पर होने वाले मुहांसे या झुर्रियों को कम करने में स्किन शाइन क्रीम मददगार होती है।

यह क्रीम त्वचा को मॉइश्चराइज करके हमेशा हाइड्रेट रखती है।

त्वचा में होने वाली किसी भी तरह की एलर्जी को दूर करने के लिए स्किन शाइन क्रीम को काफी उपयोगी माना जाता है।

स्किन शाइन क्रीम पिगमेंटेशन को दूर करने के साथ गोइंग स्किन पाने के लिए भी सहायक होती है।

स्किन शाइन क्रीम त्वचा को रंग देने वाले मेलानिन का उत्पादन कम करती है इसलिए इसे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की स्किन पर होने वाले खिंचाव के निशान मिटाने में यह क्रीम बेहद फायदेमंद होती है।

त्वचा पर अक्सर होने वाले पिम्पल्स, ब्लैकहेड्स आदि के निशान हटाने में skin shine cream बेहद फायदेमंद है।

उम्र से 10 साल कम दिखने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल और फायदे जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें