त्वचा रोग क्या है सम्पूर्ण जानकारी के लिए जानें

Skin problem in hindi

आजकल खानपान सही नहीं होने के कारण त्वचा से संबधित रोगों का खतरा अधिक बना रहता है |

त्वचा की तीन परतें होती है यह शरीर के तापमान को स्थिर रखने का काम करती है। उंगली व चेहरे के घेरों की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है।

Getty images

अनेक प्रकार के ऐसे रोग, संक्रमण व विकार होते हैं जो इंसान की स्किन को प्रभावित करते हैं। वही चर्म रोग कहलाते हैं।

Getty images

त्वचा से गंदगी या इन हानिकारक तत्वों को नहीं हटाया जाए तो यह स्किन संबंधी बीमारियां यानि skin problems पैदा करते हैं।

अधिक तैलीय त्वचा या त्वचा में चिकनाहट होने के कारण धूल-मिट्टी, गंदगी, विभिन्न प्रकार के रसायन और जीवाणुओं जैसे संक्रमित करने वाले कीटाणुओं आदि के कारण त्वचा रोग की समस्या होती है।

Getty images

बॉडी डिहाईड्रेशन और हवा में प्रदूषण या सूखापन के कारण स्किन में ड्राइनेस होती है। साथ ही पेट संबंधी समस्याओं के कारण भी स्किन में रूखापन होता है।

Getty images

ब्लैक हेड्स की समस्या ज्यादातर टीनएजर में होती है। जिन लोगों की स्कीम ऑयली होती है उनके ब्लैकहेड्स की समस्या होना आम बात है।

Getty images

कुष्ठ रोग एक ऐसे जीवाणु के द्वारा उत्पन्न होता है जो मुख्यतः त्वचा और स्नायुओं को प्रभावित करता है

Getty images

Nirogi Health

त्वचा रोग यानि Skin problem के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें