सालम पंजा सालम मिश्री एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जिसे आयुर्वेद का वियाग्रा भी कहा जाता है।

Nirogihealth.com

Sharwan Bishnoi

सालम पंजा का नियमित सुबह शाम दूध के साथ सेवन करना सेहत के लिए जबरदस्त फायदेमंद और गुणकारी माना जाता है।

इसके नियमित सेवन से पुरुषों में होने वाली शीघ्रपतन व स्वपनदोष जैसी समय से दूर होती है।

यह पुरुषों के लिए लाभदायक वनस्पति है इसके सेवन से शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है।

धातु दुर्बलता या धातु रोग से छुटकारा दिलाने में सालम पंजा बहुत ही लाभदायक जड़ी बूटी माना जाता है।

पुरुषों में मर्दाना ताकत में वृद्धि करने के लिए सलाम पंजा का प्रयोग अनेक औषधियों में किया जाता है।

शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द जैसे जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों का दर्द, कमर दर्द आदि से राहत दिलाने में सालम पंजा को लाभकारी माना जाता है।

सालम पंजा के नियमित सेवन से स्पर्म क्वालिटी बेहतर होती है।

सालम पंजा में एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं इसलिए यह है शरीर में उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करने में सहायक होता है।

दुबले-पतले लोगों के लिए सालम पंजा किसी वरदान  से कम नहीं है इसके सेवन से शरीर हष्ट पुष्ट होता है।

सालम पंजा के फायदों के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए विजिट करें