चेहरे के दाग धब्बों को साफ करके नेचुरल ग्लो लाने के लिए अक्सर चावल के पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है चावल के पानी से चेहरा धोने या Rice water face wash से स्किन प्रोब्लेम्स से छुटकारा मिलता है। 

By: Sharwan Bishnoi

चेहरे की त्वचा में तुरंत निखार लाने के लिए चावल के पानी से बना फेस वॉश बेहद फायदेमंद होता है। 

चावल का पानी एंटीऑक्सीडेंट और खनिजों से भरपूर होने के कारण यह एंजिग की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करता है। 

चेहरे पर नियमित तौर पर चावल के पानी का इस्तेमाल करने से बहुत सी स्किन प्रोब्लेम्स दूर होती है। 

यह चेहरे से झुर्रियां, फाइन लाइन्स आदि को कम करने में मदद करता है। 

चेहरे पर राइस फ्लौर फेस पैक लगाने के फायदे विस्तार से जानने के लिए विजिट करें -

चावल का पानी मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होने के साथ साथ त्वचा के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। 

लगातार कुछ दिन चेहरे पर चावल का पानी लगाने यानि Rice water face wash से त्वचा की कोशिकाओं को पोषण मिलता है। 

कच्चे चावल का पानी स्किन को हमेशा ग्लोइंग बनाने में सहायक होता है। 

यह त्वचा पर खुजली, चकते या एलर्जी से छुटकारा दिलाने में बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। 

चावल के पानी के नियमित इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। 

यह क्लींजर गुणों से भरपूर होने के कारण त्वचा की गंदगी और बैक्टीरिया की गहराई से सफाई करता है। 

त्वचा पर चावल का पानी लगाने से सनबर्न का प्रभाव काफी कम होता है। 

Rice water face wash त्वचा में कसावट लाता है जिससे हमेशा जवां दिखने में मदद मिलती है। 

चावल का पानी बनाने के लिए चावल को पानी में भिगोकर रखें और 10 घण्टे बाद छान लें या  

चार कप पानी में एक कप चावल डालकर उबाल ले और जब आधा बच्चे तो छान कर रख ले। 

इस तरह से तैयार किए गए चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से त्वचा को जबरदस्त लाभ मिलते हैं। 

चेहरे पर किसी भी तरह के दाग धब्बों से छुटकारा मिलने के साथ उम्र बढ़ने के प्रभाव को भी चावल का पानी कम करता है।

Rice water face wash में मौजूद इन्ही गुणों के कारण इससे चेहरा धोने की सलाह दी जाती है। 

हमेशा ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऐसे लगाएं बेसन फेस पैक विस्तार से जानने के लिए विजिट करें -

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands

Thanks for watching