पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम महिलाओं की आम समस्या है जानिए इसके लक्षण

Nirogi Health

पीसीओडी की समस्या से पीड़ित महिला की बॉडी में एंड्रोजन यानि पुरुष हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है तथा अंडाशय पर सिस्ट बनना शुरू हो जाती है।

इस समस्या के कारण महिलाओं के चेहरे पर रोए और शरीर के अन्य अंगों पर घने बाल उगने लगते हैं।

अनियमित मासिक धर्म पीरियड्स का समय पर ना होना इसका मुख्य लक्षण है

Image istock

पेट के निचले हिस्से में सूजन होना व लगातार दर्द रहना भी PCOS का एक लक्षण है

Image istock

स्किन पर अत्यधिक कील मुंहासे या त्वचा का अधिक तेलीय होना

Image istock

यूरिन का रंग बदल जाना व यूरिन त्याग के वक्त दर्द होना

Image istock

सब्जियां, साबुत अनाज, दालें आदि ऐसे खाद्य पदार्थ है जो पीसीओएस जल्दी ठीक करने में मददगार है।

Image istock

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए विजिट करें