पीपल का सम्पूर्ण वृक्ष ही औषधीय गुणों से भरपूर होता है पीपल में बहुत से रोगों से बचाने के गुण पाए जाते है

Sharwan Bishnoi

nirogihealth.com

Pipal Tree

वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार पाया गया कि पीपल के पत्ते के अर्क में ऐसे विशेष गुण पाए जाते हैं अस्थमा में फायदेमंद है

पीपल के पत्ते में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं जो विभिन्न प्रकार के दर्द व सूजन की समस्या को ठीक कर सकते हैं

nirogihealth.com

पीपल के पत्ते हृदय रोगों से राहत दिलाने में बहुत मददगार होते है पीपल का पत्ता रात भर भिगोकर अगले दिन अर्क का सेवन किया जाए तो हृदय से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है

पीपल के ताजे पांच पत्तों को आधा लीटर पानी में उबालें जब आधा बचे तो छानकर दिन में पांच बार पियें इससे दिल मजबूत होता है

पीपल के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहते है

आयुर्वेद में पीपल की पत्तियों को रक्त की अशुद्धता को दूर करके तथा त्वचा रोग को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जब कोई महिला कई प्रयासों के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पाती है तो पीपल के पत्तों से निकलने वाले दूध इसके लिए उपयोगी है 

nirogihealth.com

पीपल के पत्तों का प्रयोग कब्ज या गैस की समस्या में दवा के तौर पर किया जाता है। इसे पित्‍त नाशक भी माना जाता है

nirogihealth.com

पीपल की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं और दांतों में दर्द की समस्या समाप्त हो जाती है।

पीपल के पत्ते का रस थोड़ी-थोड़ी देर में पिलाने पर विष का असर कम होने लगता है।

त्वचा का रंग निखारने के लिए भी पीपल की छाल का लेप या इसके पत्तों का प्रयोग किया जा सकता है।

पीपल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इसके कोमल पत्तों को नियमित रूप से चबाने से तनाव काम होता है और बढ़ती उम्र का असर भी कम होता है

फटी हुई एड़ियों पर पीपल के पत्‍तों का दूध निकालकर लगाने से कुछ ही दिनों फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं

ऐसी ही स्वास्थ्यवर्धक और हेल्थ के लिए उपयोगी जानकारियों के लिए विजिट करे -

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

nirogihealth.com