हमारी खूबसूरती बढ़ाने में बालों का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए बालों को हमेशा स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय काफी कारगर साबित होते हैं। 

By: Sharwan Bishnoi

बालों में हमेशा केमिकल युक्त हेयर कलर लगाना बालों के साथ-साथ आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए जानिए बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे 

बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए धनिया रस से बनाया गया होममेड हेयर ऑयल काफी फायदेमंद होता है। 

यह हेयर ऑयल बनने के लिए आपको मुख्यतः तीन चीजों की जरूरत होगी। 

कच्चे हरे धनिये का रस, नारियल तेल और कैस्टर ऑयल यानि अरंडी का तेल 

इस तेल को बनाना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले धनिये का ताजा रस निकाल लें। 

एक बाउल में 5 चम्मच धनिया रस छानकर डाल लें 

उसके बाद इसमें दो चम्मच कैस्टर ऑयल और दो चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 

उसके बाद सबसे पहले इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से कॉटन की मदद से लगाए। 

साथ ही इस होममेड ऑयल को संपूर्ण बालों में लगाकर 15 से 20 मिनट तक मसाज करें। 

यह प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से बाल झड़ने बंद होकर काले होने लगेंगे। 

इस ऑयल के प्रयोग से बाल काले घने और मजबूत होने के साथ-साथ लंबे भी होते हैं। 

क्योंकि यह होममेड हेयर ऑयल बालों में जरूरी पोषण की पूर्ति करता है। 

बालों को घने, मजबूत और चमकदार बनाने के लिए हेयर ऑयल में क्या मिलाए जानने के लिए विजिट करें -