जाने बारिश में त्वचा की देखभाल कैसे करें

Monsoon skin care in hindi

Sharwan Bishnoi

बरसात के समय त्वचा के रोम छिद्र बंद होने की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं अधिक होने की संभावना रहती है। 

स्किन सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नियमित मॉइस्चराइजिंग, क्लीन्जिंग, टोनिंग आदि करना लाभकारी होता है।

इस मौसम में ऐसी वॉटर बेस्ट सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए, जिसका एसपीएफ 15 से 30 के बीच ही हो व साथ ही हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही सनस्क्रीन प्रयोग करना चाहिए।

monsoon skin care tips in hindi

बारिश में स्किन केयर जरूरी है

महिलाओं को बारिश के मौसम में त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसलिए महिलाओं को इस मौसम में मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए

बारिश के समय ऑयल फ्री उत्पादों का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

बरसात के समय त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बेसन हल्दी पैक लाभकारी होता है।

बरसात के समय त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बेसन हल्दी पैक लाभकारी होता है। त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए शहद नींबू का प्रयोग फायदेमंद होता है।

 बारिश के समय त्वचा की देखभाल रखना जरूरी है क्योंकि इस समय मौषम में नमी अधिक रहने के कारण स्किन से संबधित समस्याओं का खतरा ज्यादा बना रहता है

Skin Care at Monsoon

nirogihealth.com

Banyan Tree Benefits

nirogihealth.com

More

Stores