टीनएजर्स में कोरियन स्किन केयर और हेयर केयर का काफी क्रेज है हर लड़की अपने बाल कोरियन गर्ल जैसे बनाना चाहती है 

Sujal Bishnoi

कोरियन लड़कियों का ब्‍यूटी सीक्रेट अब दुनियाभर में जाना जाने लगा है

बालों को कोरियन लुक देने के लिए सबसे पहले बालों को हेल्दी बनाना जरूरी होता है

बालों में ऑयलिंग या ब्रश की मदद से स्कैल्प की मालिश करने से बाल हेल्दी बनते है 

हेयर पैक बालों को डीप कंडीशनिंग करके सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करता है 

बालों को कोरियन ब्यूटी देने के लिए स्कैल्प की सफाई भी बेहद जरूरी होती है

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने और स्कैल्प को ऑयल फ्री रखने के लिए तेल में पानी मिलाकर बालों पर स्प्रे कर सकते हैं

कोरिया में बालों को रूखा-सूखा होने से बचाने के लिए गर्म नहीं बल्कि ठंडी हवा से बालों को सुखाते है 

अपने बालों को कोरियन लुक देने के लिए सूरज के हानिकारक प्रभाव से बचाये

शैम्पू से पहले सिर की त्वचा का एक्सफॉलिएशन हर कोरियन लड़की के हेयर केयर रूटीन का एक अहम स्टेप है

कोरियाई लड़कियां या महिलाएं अपनी स्किन व बालों की केयर को बहुत अधिक महत्व देती है 

इसलिए कोरियन ग्लास स्किन व बालों के सौंदर्य हेतु इनकी उचित केयर करना जरूरी है 

कोरियन ग्लास स्किन कैसे पाएं जानने के लिए विजिट करें -

Thanks for Watching

हेल्थ से संबधित आर्टिकल्स यहाँ देखें