सन टैन होने के कारण त्वचा की रौनक खो सी जाती है और त्वचा की असमान रंगत भी हो जाती है जिससे चेहरे की खूबसूरती को खराब होती है

Sharwan Bishnoi

कई लोग सन टैन को हटाने के लिए घंटों पार्लर में ट्रीटमेंट लेते है

लेकिन कई बार इतना समय नहीं होता कि पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट करवा सकें

वैसे तो मार्केट में कई बड़े-बड़े ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं 

लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई इसे ले नहीं पाता है

बेसन और हल्दी चेहरे से जिद्दी टैनिंग को हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं 

और पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या को भ दूर करते हैं

आलू के रस में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो असमान रंगत को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है 

आलू का रस से डार्क सर्कल्स को भी आसानी से दूर किया जा सकता है

पपीता और शहद की मदद से भी चेहरे की टैनिंग को रात भर में हटाया जा सकता है।

यह चेहरे से जल्दी टैनिंग को दूर करने में बेहद मददगार होता है 

आप अपने हाथ, पैर, गर्दन या फेस की त्वचा से टैन हटाने के लिए दही और हल्दी को मिलाकर लगा सकते हैं

Thanks for Watching

स्किन ट्रेनिंग दूर करने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें