चेहरे पर फाउंडेशन के प्रयोग मुख्यतः चेहरे की त्वचा को समतल करने के लिए किया जाता है जानिए फाउंडेशन लगाने का तरीका 

Sharwan Bishnoi

How to make foundation at home

चेहरे पर सही तरीके से लगाया गया फाउंडेशन बेहद लाभकारी होता है लेकिन अगर सही से नहीं लगाया तो यह नुकसानदेह भी हो सकता है

चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के लिए इसे हथेली पर रखकर अंगुलियों की सहायता से लगाया जा सकता है। 

फाउंडेशन लगाने के लिए गुलाब जल भी भिगोकर रखी हुई कॉटन का भी प्रयोग किया जा सकता है। 

फाउडेंशन (use foundation) को हमेशा चेहरे के साथ साथ गर्दन पर भी लगाना चाहिए। 

क्योंकि केवल चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से गर्दन और चेहरे के कलर में अंतर आ सकता है। 

फाउडेंशन का प्रयोग करने (How to make foundation at home) से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करना जरूरी होता है। 

ऑयली स्किन पर फाउडेंशन लगाने से पहले एस्ट्रिजेंट लोशन में गुलाब जल और थोड़ा नींबू का रस डालकर कॉटन की मदद से चेहरा साफ कर लें। 

शुष्क स्किन पर फाउडेंशन का प्रयोग करने से पहले ग्लिसरीन को कॉटन पे लगाकर इससे चेहरा साफ कर लें। 

शुष्क त्वचा पर हमेशा लेलोनिल युक्त क्रीम फाउडेंशन का ही प्रयोग करना चाहिए। 

ऑयली स्किन पर हमेशा लेलोनिल रहित फाउडेंशन का उपयोग करना फायदेमंद साबित होता है। 

चेहरे की सुंदरता और लोच को बनाए रखने हेतु फाउडेंशन हमेशा नीचे से ऊपर की तरफ लगाना लाभकारी होता है। 

चेहरे पर फाउडेंशन के अच्छे से सुख जाने और त्वचा में अंदर तक समा जाने के बाद ही कोई अन्य प्रोडक्ट त्वचा पर लगाना चाहिए। 

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फेस पाउडर भी फाउडेंशन की शेड से मिलता या उससे हल्का होना चाहिए। 

रात को सोने से पहले हमेशा फाउडेंशन को साफ करना बेहद जरूरी होता है। 

अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो त्वचा के रोम छिद्रों में Foundation के कण भर जाते हैं। 

और इनके कारण स्किन संबधी समस्याओं का खतरा सदैव बना रहता है। 

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के घरेलू उपाय जानने के लिए यहां क्लिक करें - 

Thanks for Watching

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands