होंठो की चमक बरकरार रखने और फटने से बचाने के लिए यहाँ बताए गए घरेलू नुस्खे काफी फायदेमंद साबित हो सकते है 

By: Sharwan Bishnoi

अपने होठों को हमेशा खूबसूरत, मुलायम और गुलाबी बनाएं रखने के लिए तरल पदार्थों का भी नियमित सेवन करना लाभदायक होता है। 

होठों पर नारियल का तेल लगाने से होंठ नरम रहते हैं तथा रंगत भी निखरती है। 

गुलाब जल लगाने से भी होंठ खूबसूरत बनते हैं और पिंग्मेटेशन कम करने में मदद मिलती है। 

चुकंदर विटामिन सी से भरपूर होता है इसका जूस पीने या होठों पर लगाने से यह होठों को स्वस्थ बनाता है। 

एलोवेरा जैल का लिप मास्क बनाकर होठों पर लगाने से होंठ सॉफ्ट और पिंक बनते हैं। 

अगर आपके होंठ सूखते और फटते हैं तो पेट्रोलियम जेली का प्रयोग करें। 

रात को सोने से पहले होठों पर गाय का देसी घी लगाने से भी होंठ हमेशा स्वस्थ और गुलाबी होते है

जैतून के तेल में चीनी मिलाकर लिप स्क्रब बनाकर होठों पर लगाने से होंठ सुंदर बनते हैं। 

विटामिन ई युक्त तेल या कैप्सूल होठों पर लगाने से होठों की समस्याएं दूर होती है। 

लिपस्टिक, लिप स्टेन और नेचुरल सलुशन आदि के प्रयोग से खूबसूरत और गुलाबी होंठ पा सकते है।

होठों में हमेशा नमी बनाए रखने और होठों को स्वस्थ रखने के लिए लिप बाम का नियमित उपयोग करना बहुत फायदेमंद होता है

शरीर में विटामिन B9 व B6 की कमी से होंठ फटते है इसलिए इनकी पूर्ति के लिए खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें। 

होठों की प्राकृतिक लुक हमेशा बरकरार रखने के घरेलू उपाय जानने के लिए विजिट करें

Thanks for watching