चेहरे पर ब्लैकहेड्स बनने का मुख्य कारण है स्किन के रोमछिद्रों में पसीना या धूल मिट्टी जमना और इन्हें कुछ घरेलू उपायों के जरिए आसानी से हटाया जा सकता है।
Sharwan Bishnoi
चेहरे का कालापन या ब्लैकहेड्स चेहरे की सुंदरता पर दाग लगाने का काम करते हैं इसलिए इनको समय रहते हटाना जरूरी है।
एक बाउल में बराबर मात्रा में दालचीनी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें
दालचीनी और नींबू स्क्रब
इस पोस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाकर हल्के हाथों स्क्रब करें और पांच से दस मिनट बाद चेहरा पानी से धो ले।
एक बाउल में शक्कर और नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर ले
शक्कर और नींबू स्क्रब
उसके बाद इस तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाकर उंगलियों के पोरों से अच्छे से मसाज करें
पांच मिनट तक मसाज करने के बाद 5 मिनट यू ही छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
एक बाउल में एक से दो चम्मच शहद डालकर उसे गर्म पानी में रखकर गर्म कर ले
शहद स्क्रब
उसके बाद इस गर्म किए हुए शहद को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छे से लेप करें
इस शहद लेप को 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें
और उसके बाद एक सूती कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर उस से चेहरे को अच्छे से पौछ ले।
इन प्रयोग को बारी बारी से एक-एक दिन के अंतराल से कुछ दिन करने से चेहरे में निखार आएगा और ब्लैकहेड्स से परमानेंट छुटकारा मिलेगा।
चेहरे पर मामाअर्थ फेस क्रीम लगाने के फायदे जानने के लिए विजिट करें -