लंबे बाल अधिकतर लड़कियों का सपना होता है, लेकिन कुछ लड़कियों व महिलाओं के बाल काफी धीमे बढ़ते हैं ऐसे में ये घरेलू उपाय काफी मददगार हो सकते हैं।

Nirogihealth.com

नारियल के तेल में कड़ी पत्ता डालकर गर्म करें और ठंडा होने पे छानकर यह तेल बालों में लगाएं 

बालों को तेजी से लंबा करने के लिए 2 चम्‍मच ताजा एलोवेरा जेल में एक अंडे का सफेद हिस्‍सा मिलाएं और इसे बालों में लगाएं 

आवलाँ और एलोवेरा का नियमित सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।

नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से बाल स्वस्थ व मजबूत होते है तथा झड़ना भी कम होते है

अगर बालों को तेजी से लंबा घना और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो बालों में नियमित नारियल या जैतून के तेल की मसाज अवश्य करें।

बालों में नियमित विटामिन ई, प्रोटीन और मिनरल युक्त तेल लगाने से भी बाल घने, लंबे, मजबूत और चमकदार बनते हैं।

बालों में नियमित सीरम का प्रयोग पतले व डैमेज बालों को फिर रिपेयर करके घने, मजबूत व चमकदार बनाता है।

एलोवेरा जेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बाल झड़ने कमजोर दो मुंहे बाल जैसी तमाम समस्याएं दूर होकर बाल मजबूत होते है 

ऐसी ही हेल्थ टिप्स और ब्यूटी टिप्स के बारे में जानने के लिए विजिट करें -

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद