कुछ ऐसे पदार्थ या फूड्स है जिनका नियमित सेवन करने से स्वास्थ्य के साथ साथ बाल भी मजबूत होते है

Sharwan Bishnoi

अपनी नियमित डाइट में आंवला, शकरकंद, गाजर, पालक और सोयाबीन जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से बाल स्वस्थ रहते है 

शरीर में विटामिन बी 3 की कमी से बालों से जुडी समस्याएं होती है।

इनकी पूर्ति के लिए गाजर, मशरूम, अजवायन, बादाम, मूंगफली, एवोकाडो, टूना, सैल्मन, कॉफी इत्यादि का सेवन करें।

शरीर में विटामिन डी की कमी से भी बाल कमजोर होकर झड़ने लगते है। 

इस विटामिन की पूर्ति के लिए मशरूम, दूध या दूध से बने पदार्थो का सेवन करें।

सुबह उगते हुए सूरज के सामने बैठने से शरीर में सबसे ज्यादा विटामिन डी की पूर्ति होती है। 

सिट्रस फल जैसे, किन्नू संतरा, नींबू, मौसमी, चकोतरा आदि फल फोलिक एसिड से समृद्ध होते हैं

साथ ही इनमे विटामिन C भी होता है इसलिए यह बालों को स्वस्थ और मजबूत रखने में फायदेमंद होते है। 

यह सभी पदार्थ बालों के लिए बेहद गुणकारी है इसलिए इन्हे अपनी डाइट में शामिल करके बाल हैल्दी रखे जा सकते है।

बालों के लिए नेचुरल घरेलू हेयर आयल के बारे में जानने के लिए विजिट करें -

Thanks for watching