बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते परंतु गलत कंघी करने से आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है

Sharwan Bishnoi

बालों में साफ़ कंघी का ही इस्तेमाल करें गंदी कंघी में धूल, कीटाणु , तेल के अंश और टूटे बाल अटके होते हैं

आपको यह नुक़सान तुरंत ना दिखे पर कुछ समय बाद आप साफ़ देख पाएंगी

गीले बालों में कंघी ना करें गीले बाल ज़्यादा लचीले होते हैं और इनके टूटने की संभावना ज़्यादा रहती है

तेल लगे बालों में भी कंघी करने से बचें इस समय हेयर फ़ॉलिकल्स काफ़ी कमजोर होते हैं

अक्सर लोग बालों को जड़ों से नीचे की और सुलझाते है बल्कि ये तरीका गलत है

बालों को सुलझाते वक्त उन्हें कभी भी खींचें न और ना ही स्कैल्प को खरोचें

आराम से पहले सिरों को सुलझाएं फिर ऊपर से नीचे बालों में कंघी करें

बालों को हमेशा नीचे की तरफ से ऊपर की और सुलझाने चाहिए

जड़ों की तरफ से कंघी करने से बालो की जड़े कमजोर होती है

हमेशा अपने बालों के कंघी करने की दिशा बदलते रहना चाहिए ताकि एक तरफ से बाल कम ना होने लगे 

जिन लोगों के बाल ज्यादा लंबे हैं उन्हें 3 बार अपने बालों में कंघी करना चाहिए

आपको हर दूसरे हफ्ते अपनी कंघी को गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए

कोरियन हेयर केयर टिप्स जानने के लिए विजिट करें -

Thanks for Watching

हेल्थ से संबधित आर्टिकल्स यहाँ देखें

Open Hands

Nirogihealth.com