मधुमेह के साथ अनेक रोगों से भी बचाता है गुड़मार इसलिए ऐसे सेहत के लिए गुणकारी माना जाता है

Sharwan bishnoi

जिमनिया सिल्वेस्टर यानी गुड़मार प्राचीन काल से ही रोगों के इलाज में प्रयोग की जाने वाली एक महत्वपूर्ण औषधि है।

प्राचीन समय से ही टी वानस्पतिक उपचार द्वारा रोगों का इलाज किया जा रहा है मधुमेह के उपचार में Gudmar बहुत उपयोगी औषधि होती है।

गुड़मार को चीनी विनाशक भी कहा जाता है क्योंकि इसमें चीनी यानी शुगर को नष्ट करने के गुण होते हैं।

इसकी पत्तियों का उपयोग पेट के रोगों, कब्ज, बवासीर एवं यकृत के रोगों में किया जाता है।

साथ ही इसके फूलों, पत्तियों और फलों का उपयोग हाई व लौ बी पी (निम्न रक्तचाप) के उपचार में किया जाता है।

चरक संहिता के अनुसार यह दुधारू पशुओं के दूध की गंदी बदबू को भी दूर करने में मददगार होता है।

यह आंखों की समस्याओं को दूर करने में तथा आंखों को साफ करने में उपयोगी है।

कफ रोग होने पर इसकी छाल तथा बवासीर में इसकी जड़ें फायदेमंद है।

मोटे अनाज का महत्व और फायदे जानने के लिए विजिट करें

पेचिश रोग के इलाज हेतु भी गुड़मार का उपयोग किया जा सकता है।

गुड़मार के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे

Thanks for watching