Skin care tips

December 05, 2023

त्वचा के रंग को निखारने के लिए या Face par glow kaise laye gharelu upay बेहद कारगर साबित होते हैं।

By Sharwan Bishnoi

त्वचा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है इसको हमेशा स्वस्थ व खूबसूरत बनाए रखने के लिए इसका उचित ख्याल रखना जरूरी होता है। 

Face par glow kaise laye gharelu upay

एलोवेरा जेल का प्रयोग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

इसके लिए एलोवेरा जेल में शहद और दूध मिलाकर मिश्रण तैयार करें, 

इससे चेहरे पर गोल-गोल घूमाते हुए मसाज करें और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें, 

इससे त्वचा का रूखापन दूर होकर त्वचा हाइड्रेट रहेगी और चमक भी आएगी। 

बेसन का प्रयोग त्वचा के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है 

इसके लिए एक चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें, 

इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाए और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा तो ले, 

बेसन त्वचा की गंदगी को निकाल कर त्वचा को साफ और सुंदर बनाता है। 

Face par glow kaise laye gharelu upay

यह स्किन से अतिरिक्त तेल को साफ करके मुंहासों की समस्या से भी बचाता है।

ऑयली स्किन वालों की त्वचा में बेसन जबरदस्त निखार लाने का काम करता है।

हल्दी का फेस पैक काफी तरह की स्किन संबंधी समस्याओं से बचाता है।

हल्दी पैक के लिए एक चम्मच बेसन में चौथाई चम्मच हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें,

इस तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर समान रूप से लगाकर सूखने दे,

सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं लेकिन साबुन के प्रयोग से बचना चाहिए।

हल्दी फेस पैक का प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से चेहरे पर जबरदस्त निखार आता है।

हल्दी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।

जो त्वचा से पिगमेंटेशन को कम करके चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल सभी तरह की त्वचा पर आसानी से किया जा सकता है।

Thanks for watching

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें -