आइब्रो पेंस‍िल एक छोटा सा टूल है पर इससे इस्‍तेमाल से आपके चेहरे का लुक ब‍िल्‍कुल बदल जाता है

Sharwan Bishnoi

मेकअप करते हुए महिलाएं जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं वह है उनका आई मेकअप 

अगर आई मेकअप बेहद ब्यूटीफुल है तो उनका लुक एकदम परफेक्ट लगता है

आइब्रो पेंसिल की मदद से आप अपने आइब्रो को आकर्षक बना सकती हैं लेकिन इसका सही इस्तेमाल आना चाहिए

केवल पतली ही नहीं बल्‍क‍ि क‍िसी भी तरह की आइब्रो को शेप देने के ल‍िए पेंस‍िल का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है

आपकी आइब्रो ज‍िस रंग की है उस रंग के मुताब‍िक आप पेंस‍िल का शेड चुन सकती हैं

आइब्रो बनाने से पहले आपको हमेशा अपना चेहरा धोकर शुरूआत करनी चाह‍िए। 

अपनी आइब्रो को छोटे ब्रश की मदद से ऊपर की तरफ ब्रश करें। 

आइब्रो पेंस‍िल से आप अपनी आइब्रो में नजर आ रही खाली जगह को भरें। 

आपको इस बात का ध्‍यान रखना है क‍ि आइब्रो को आप हल्‍के हाथों से ही पकड़ें।

खाली जगह भरने के बाद आपको फ‍िर से ब्रश की मदद से आइब्रो को ऊपर की तरफ पुश करना है

घर बैठे बेस्ट मेकअप कैसे करें जानने के लिए विजिट करें - 

Thanks for Watching