जहाँ सामान्य टूथब्रश नहीं पँहुच पाता वहाँ इलेक्ट्रिक टूथब्रश मुंह के हर हिस्से की अच्छे से सफाई करते है और Electric toothbrush यूज़ करना भी काफी आसान है ।  

Sharwan Bishnoi

आजकल इलेक्ट्रिक टूथब्रश के बढ़ते इस्तेमाल के साथ यह अलग अलग डिज़ाइन के साथ आने लग गए है 

इलेक्ट्रिक टूथब्रश में चार्जिंग बैटरी होने के साथ साथ इसमें इनबिल्ट टाइमर भी मौजूद होता है। 

इलेक्ट्रिक टूथब्रश संपूर्ण मौखिक स्वच्छता को बेहतर बनाने में फायदेमंद होता है। 

अधिकतर इलेक्ट्रिक टूथब्रश में घूमने वाला ब्रिस्टल होने के कारण यह मसूड़ों का खयाल रखता है 

Electric toothbrush को ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट करके मुँह में देखा भी जा सकता है।

इस Electric toothbrush को बच्चे या एडल्ट कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। 

इलेक्ट्रिक टूथब्रश तेजी से कंपन करने के कारण यह दांतों से प्लाक बिल्डअप हटाने में सहायक होता है। 

इसमें तेजी से कंपन होने के कारण मसूड़ों की सूजन हटाने के साथ साथ एक्यूप्रेशर भी होता है जिससे मसूड़े हमेशा स्वस्थ रहते हैं। 

बुजुर्गों या विकलांग व्यक्तियों के लिए इलेक्ट्रिक टूथब्रश का उपयोग करना काफी आसान होता है। 

यह एक बार चार्ज होने के बाद काफी दिनों तक चलते हैं और दांतों की भी सामान्य टूथब्रश की तुलना में अधिक सफाई करते हैं। 

इलेक्ट्रिक टूथब्रश काफी सॉफ्ट होने के साथ दांतों के छोटे छोटे गेप और हर हिस्से की साफ सफाई भी अच्छे से करता है। 

Electric toothbrush में मौजूद इन्ही खासियतों के कारण इनका यूज़ करना भी काफी आसान और फायदेमंद है

Thanks for Watching

मुँह के स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखे जानने के लिए विजिट करें - 

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands