हर कोई बुखार डेंगू नहीं होता इसलिए जानिए डेंगू के लक्षण क्या है
Sharwan Bishnoi
डेंगू में बहुत तेज बुखार आता है इसमें अधिकतर मामलों में 104 F तक बुखार आ जाता है।
डेंगू के बुखार में मांसपेशियों जोड़ों व हड्डियों में बहुत तेज दर्द होता है।
सिर में तेज दर्द, घबराहट, जी मिचलाना जैसे लक्षण भी डेंगू में दिखाई देना आम बात होती है।
आंखों के पिछले हिस्से में दर्द व भारीपन जैसी समय से डेंगू बुखार में होती है।
पेट में तेज दर्द होना व लगातार उल्टी होने जैसी समस्याएं इस बुखार में देखी जाती है।
त्वचा के नीचे रक्तस्राव तथा त्वचा पर काले या लाल रंग के दाने जैसे निशान होना डेंगू के लक्षण होते हैं।me text
डेंगू बुखार में सांस लेने में परेशानी, थकान, चिड़चिड़ापन या बेचैनी जैसी समस्या होती है।
डेंगू का बुखार कुछ समय तक लगातार रहने के बाद यूरिन व मल के साथ व उल्टी में खून आने जैसी समस्याएं होती है।
अगर किसी को गंभीर पेट दर्द, उल्टियां, सांस लेने में परेशानी या नाक, मसूड़ों मल या उल्टी के साथ खून आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
दुनिया भर में हर वर्ष डेंगू बुखार के लाखों मामले सामने आते हैं किसी को डेंगू के लक्षण दिखाई दें डेंगू बुखार में क्या खाएं और क्या नहीं खाना चाहिए जानने के लिए विजिट करें