स्किन पर डैली फेस पैक लगाने से स्किन हमेशा ग्लोइंग रहने के साथ साथ जरूरी पोषण भी मिलता है 

Sharwan Bishnoi

Homemade daily face pack for glowing skin

टमाटर हमारी स्किन के लिए नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है इसलिए टमाटर फेस पैक से त्वचा का कलर हल्का होता है। 

एलोवेरा मेलानिन का उत्पादन कम करता है इसलिए डैली एलोवेरा जेल और हल्दी फेस पैक लगाने से त्वचा में निखार आएगा। 

पपीते के ताजे पल्प में शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पैक बनाकर लगाने से स्किन स्वस्थ रहती है। 

शहद और नींबू रस को मिलाकर त्वचा मसाज करने से स्किन समस्याएं दूर होती है। 

ऑयली स्किन के लिए बेसन फेस पैक का डैली (Daily face pack for glowing skin)  इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। 

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बेसन फेस पैक कैसे लगाए और इसके फायदे जानिए

दूध में चीनी और कॉफी पाउडर मिलाकर फेस पैक बनाकर रोज लगाने से स्किन प्रोब्लेम्स दूर होती है। 

मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक स्किन से झुर्रियां दूर करके यंग लुकिंग देता है। 

पके हुए केले को मैश कर शहद मिलाकर डैली स्किन पर लगाने से जबरदस्त निखार आता है। 

बेसन में आलू का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे रोज त्वचा पर लगाने से त्वचा में कसावट आएगी। 

दही, हल्दी और नींबू के रस से फेस पैक बनाकर रोज सुबह लगाने से त्वचा चमकदार बनती है। 

दूध, शहद और दालचीनी पाउडर मिलाकर बनाया गया फेस पैक त्वचा के दाग धब्बे हटाता है। 

यहां बताए गए फेस पैक का प्रयोग अलग-अलग दिन अलग-अलग फेस पैक करने से काफी लाभ मिलता है। 

इनसे त्वचा में निखार आने के साथ साथ स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। 

हमेशा खूबसूरत और जवान रहने हेतु यंग लुकिंग टिप्स जानने के लिए यह लेख जरूर विजिट करें -

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands