शंखपुष्पी के फायदे, औषधीय गुण और उपयोग
Benefits of shankhpushpi in hindi
Nirogi Health
शंखपुष्पी एक बहू वर्षीय पौधा है। जोकि बीज एवं जड़ों के द्वारा अपने आप ही उग जाता है। इसका पूरा पौधा घने सफेद रोमों से ढका होता है
इसमें तीन तरह के फूल जैसे गहरे नीले, हल्के गुलाबी, और सफेद रंग के भी होते हैं
शंखपुष्पी के पूरे पौधे का ही उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसकी पत्तियां भी अनेक रोगों से लड़ने में फायदेमंद होती है
Nirogi Health
शंखपुष्पी दिमाग को स्वस्थ व मजबूत रखने तथा बुद्धि व याददाश्त बढ़ाने में मददगार होती है
आजकल सिर दर्द की समस्या एक आम समस्या है शंखपुष्पी सिर दर्द की समस्या से राहत पाने में भी काफी कारगर औषधि होती है
शंखपुष्पी का नियमित सेवन बालों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने व बालों को बढ़ाने तथा चमकदार बनाने के लिए लाभकारी होता है।
Click Here
Nirogi Health
शुगर की बीमारी से राहत दिलाने व मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए शंखपुष्पी का सेवन फायदेमंद होता है।
मिर्गी रोग की समस्या से राहत पाने के लिए शंखपुष्पी का प्रयोग फायदेमंद माना जाता है।
Nirogi Health
Nirogi Health
शंखपुष्पी के और अधिक फायदे Benefits of shankhpushpi व औषधिय गुणों के बारे में जानकारी के लिए स्वाइप अप करें
Swipe Up