हर घर में मौजूद चावल का पानी चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाकर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है तथा बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है 

By: Sharwan Bishnoi

Cloud Banner

चावल के पानी का इस्तेमाल त्वचा में प्राकृतिक निखार यानि Natural glow लाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। 

Cloud Banner

यह हमारी त्वचा की साफ सफाई करके अंदर तक पोषण प्रदान करता है,

Cloud Banner

जिससे त्वचा हमेशा स्वस्थ रहती है तथा यह त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुणकारी है 

Cloud Banner

त्वचा पर चावल का पानी किसी भी रूप में लगाने से त्वचा कोमल मुलायम बनती है। 

Cloud Banner

चावल का पानी चेहरे की छोटी रेखाएं और इलास्टेज को कम करने का काम करता है। 

Cloud Banner

चावल के पानी में स्किन के लिए आवश्यक काफी तरह के पोषक तत्व होते हैं। 

Cloud Banner

स्किन पर चावल का पानी लगाने से त्वचा की कोशिकाओं को पोषण मिलता है। 

Cloud Banner

चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में चावल का पानी बेहद फायदेमंद होता है। 

बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने हेतु बेसन हल्दी फेस पैक लगाने के फायदे जानने के लिए यह विजिट करें

Cloud Banner

यह त्वचा से झुर्रियों को गायब करके कसावट लाने का काम करता है। 

Cloud Banner

इसके इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले फोड़े फुंसी दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है। 

Cloud Banner

चावल के पानी का इस्तेमाल करने से त्वचा हमेशा जवान और खिली खिली नजर आती है। 

Cloud Banner

नियमित तौर पर चावल के पानी का उपयोग करने से फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिलती है। 

Cloud Banner

चावल के पानी से चेहरा धोने से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। 

Cloud Banner

त्वचा पर चावल का पानी लगाने से सनबर्न का प्रभाव काफी कम होता है। 

Cloud Banner

त्वचा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है इसकी उचित केयर करना बेहद जरूरी होता है

Cloud Banner

इसलिए त्वचा पर केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग करने के बजाय इन घरेलू टिप्स को आजमाना लाभकारी है 

चेहरे पर निखार लाने के लिए चावल के पानी से इन तरीकों से धोएं चेहरा विस्तार से जानने के लिए विजिट करें -

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands

Thanks for watching