Palm Tree
Palm Tree
चावल के पानी में बालों के लिए आवश्यक सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद होने के कारण यह बालों के लिए फायदेमंद या Benefits of rice water for hair होता है
Sharwan Bishnoi
चावल के पानी में विटामिन सी, बी व ई मौजूद होने के कारण यह है बालों को ग्रोथ करने में मदद करता है।
चावल के पानी में अमीनो एसिड होने के कारण यह झड़ते बालों को रोकने में सहायक होता है।
चावल के पानी में पाया जाने वाला इनोसिटोल तत्व बालों के क्यूटिकल्स को मुलायम रखता है।
इसमें मौजूद नियासिन और फोलिक एसिड हेयर सेल्स को ग्रो करने में सहायक है।
यह गंजापन यानी स्कैल्प से उड़े हुए बालों को दोबारा बाल उगाने में मदद करता है।
चावल का पानी बालों की चमक हमेशा बरकरार रखता है
इसलिए चावल के पानी का अनेक हेयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है।
चावल के पानी का पीएच बालों के पीएच लेवल के समान होने के कारण यह बालों को टूटने या झड़ने से बचाता है।
यह बालों में होने वाली रूसी की समस्या से परमानेंट छुटकारा दिलाता है।
सप्ताह में एक या दो बार चावल के पानी से बालों को धोने से बालों संबंधित तमाम तरह की समस्या दूर होती है।
चावल के पानी को बालों को धोने के बाद लगाना चाहिए और 20 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें।
उसके बाद सादे पानी से बालों को धोए, चावल का पानी लगाने के बाद कभी भी साबुन या शैंपू का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
बालों को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए सबसे अच्छा तेल जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें
Learn more
अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें
Open Hands
Thanks for watching
Learn more