गाजर ज्यूस

रोजाना गाजर का जूस पीने से शरीर में खून की वृद्धि होने के साथ साथ अनेक पोषक तत्वों की भी पूर्ति होती है

Sharwan Bishnoi

गाजर खाना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है

गाजर से जूस पीने से कई तरह के रोगो से लड़ने में मदद मिलती है 

Nirogihealth.com

गाजर कई तरह के पोषण तत्वों से भरपूर होती है

गाजर का सेवन करने से शरीर का वजन भी नियंत्रित रहता है 

गाजर में विटामिन ए, सी, के, बी 8, जिंक, आयरन समेत कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं

Nirogihealth.com

गाजर के जूस को विटामिन ए का अच्छा सोर्स बताया गया है. इसके सेवन से स्किन में खूब निखार आता है

गाजर का जूस शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है

एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए गाजर का जूस फायदेमंद होता है

इसमें फाइबर काफी मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की पाचनशक्ति को बढ़ाता है

रोज गाजर का जूस पीने से आँखों की रौशनी तेज होती है।

गाजर जूस का नियमित सेवन करने से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

गाजर में एंटी कैंसर गुण भी मौजूद होते है इसलिए यह कैंसर राग के खतरे को भी कम करने में सहायक है। 

सर्दियों में यह जूस पीने से दिल के रोगो का खतरा कम होता है। 

गाजर खाने से शरीर में होने वाले फायदे और ऐसी ही स्वास्थ्यवर्धक जानकारियों के लिए विजिट करें 

Carrot