Babool ki fali

पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस पेड़ में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है इसलिए प्राचीन समय में इस पेड की पुजा की जाती है बबूल में अनेक औषधीय गुण भी मौजूद होते है।

Sharwan Bishnoi

शरीर में होने वाली किसी भी तरह कमजोरी को दूर करने में बबूल की फली का पाउडर बेहद फायदेमंद होता है।

बबूल पुरुषों में होने वाली धातु संबधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है 

जोड़ों का दर्द दूर करने में बबूल की फलियों को लाभकारी माना जाता है।

घुटनों में होने वाले किसी तरह के दर्द से भी ये फलियां छुटकारा दिलाने में मददगार है।

कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए बबूल की फलियों का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। 

पुरुषो में होने वाले धातु रोग का इलाज भी इन फलियों से किया जा सकता है। 

शीघ्र पतन और धातु दुर्बलता से राहत दिलाने में बबूल की फलियां बेहद गुणकारी होती है। 

महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया की समस्या का इलाज करने के लिए बबूल की फलियां लाभदायक है। 

अनियमित मासिक धर्म की समस्या से राहत पाने के लिए बबूल फलियां मददगार होती है। 

सिर में होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द से बबूल की फलियों का पाउडर तुरंत राहत दिलाता है। 

ऐसी ही स्वास्थ्यवर्धक और हेल्थ के लिए उपयोगी जानकारियों के लिए विजिट करें- 

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद