स्किन टैन दूर करने के लिए 7 होममेड फेस पैक | Tan removal face pack in hindi

चेहरे को साफ और सुंदर कैसे बनाएं | Tan removal pack for face and body

आजकल अधिकतर युवाओं का यही सवाल होता है कि चेहरे को साफ और सुंदर कैसे बनाएं, स्किन टैनिंग दूर करने के लिए कौनसे Homemade tan removal face pack लगाएं, क्योंकि आज के समय अनियमित खानपान और जंक फूड, फ़ास्ट फ़ूड आदि के अधिक सेवन से त्वचा संबंधी समस्याएं अधिक होने का खतरा रहता है,

इसलिए इस आर्टिकल में हम स्किन टैन दूर करने के लिए Top 7 tan removal face pack के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं इन सभी Tan removal pack को घर में आसानी से बनाया जा सकता है और इन्हे Best tan removal face pack त्वचा पर लगाने से त्वचा हमेशा स्वस्थ रहने के साथ साथ इनसे स्किन में जबरदस्त निखार भी आता है। 

tan removal face pack

गर्मियों के दिनों में तेज घूप होने के कारण अक्सर हमारी त्वचा में स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम हो जाती है। स्किन टैन होने की वजह से हमारी त्वचा की चमक और रंग बिल्कुल फीका होने लगता हैं। कभी-कभी तो यह समस्या इतनी ज्यादा हो जाता है, कि इसे छुपाने के लिए हमें तरह-तरह के केमिकल युक्त पदार्थों का इस्तेमाल करना पड़ता हैं।

स्किन टैन दूर करने के उपाय : Homemade Face Packs for Tan Removal

एक्सपर्ट का कहना है, कि स्किन टैन को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय फेशियल होता है। लेकिन काम की अत्यधिक व्यस्तता रहने के कारण हम हमेशा फेशियल करवाने पार्लर नहीं जा पाते है और घर मे स्किन टैन से राहत पाने के लिए Tan removal pack या घरेलू उपाय तलाशते रहते हैं।

ऐसे में यदि आप यहां बताये गए नुस्खे और इन घरेलू Tan removal pack का घर में ही प्रयोग करें, तो आप इन समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते है। इसलिए आइए जानते हैं स्किन टैन से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू फेस पैक Top 7 best tan removal face pack

Read Also –

स्किन टैनिंग दूर करने के लिए 7 घरेलू फेस पैक : Homemade Tan removal face pack in hindi

tan removal face pack
Best tan removal face pack

टमाटर पैक

टमाटर में त्वचा की ट्रेनिंग दूर करने के गुण मौजूद होते हैं इसलिए सप्ताह में एक बार टमाटर का ताजा गुद्दा लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनिट तक ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

इससे त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है और स्किन कलर भी हल्का होता है। टमाटर हमारी स्किन के लिए नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है तथा सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करने में सहायक होता है।

एलोवेरा पैक

एलोवेरा भी त्वचा के लिए बेहद गुणकारी होता है क्योंकि एलोवेरा में मिश्रित एलोसिन होता है जो मेलेनिन के उत्पादन को कम करने काफी मददगार होता है।

इसलिए एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूख जाने तक ऐसे ही छोड़ दे। यह प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से त्वचा के दाग धब्बे दूर होकर निखार आता है।

आलू फेस पैक

आलू का रस स्किन के लिए एंटी एजिंग का काम करता है और यह स्किन इन्फ्लेशन को भी शांत करने में मददगार होता है। इसमें ब्लीचिंग गुण भी मौजूद होने के कारण यह स्किन के कलर को नेचुरल तरीके से लाइट करता है। आलू का फेस पैक हमारी त्वचा के लिए बेस्ट Tan removal pack का काम करता है।

इसलिए सप्ताह में एक बार आलू के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाकर इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 15 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें यह स्किन को कूलिंग इफ़ेक्ट देगा जिससे त्वचा अंदर से ठंडी और शांत रहेगी।

पपीता पैक

पपीते के ताजे पल्प में शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनिट तक सूख जाने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

इस फेस पैक का प्रयोग सप्ताह में एक बार करने से स्किन टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने के साथ-साथ स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने और स्किन पोर्स को खोलने मैं मदद मिलती है इसके अलावा यह पैक मुहासे, एक्ने, ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।

कॉफी फेस पैक

कॉफी स्किन को हेल्दी रखने में काफी मददगार होती है क्योंकि कॉफी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण फाइनलाइन, रिंकल्स, डिसलरेशन को रोकते हैं।

इसलिए कॉफी फेस पैक बनाने के लिए थोड़ा सा दही लेकर उसमें कॉफी पाउडर और थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले, इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20:25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे, उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल रेगुलर तौर पर भी किया जा सकता है नहीं तो सप्ताह में एक बार यह फेस पैक अपने चेहरे पर जरूर लगाएं इससे स्किन संबंधी समस्या से छुटकारा मिलने के साथ-साथ स्किन में जबरदस्त निखार आता है।

राइस फ्लौर फेस पैक

चावल के आटे से बनाया गया फेस पैक त्वचा को हमेशा स्वस्थ रखने और रेडिएंट निखार देने का काम करता है यह स्किन के लिए व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है और त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा कर मुलायम बनाए रखने में सहायक है।

राइस फेस पैक बनाने के लिए इसमें अलग-अलग सामग्रियों को मिलाया जाता है चावल के आटे में शहद मिलाकर पैक तैयार करके चेहरे पर लगाने से त्वचा को हमेशा जवान बनाए रखने और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होने के कारण यह स्किन इंफेक्शन को रोकने में भी मदद करता है।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी त्वचा में निखार लाने के साथ-साथ झुर्रियों से भी छुटकारा दिलाने में मददगार होती है यह बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी काफी कम कर देती है। इसलिए मुल्तानी मिट्टी में अच्छी क्वालिटी का एलोवेरा जेल मिलकर पेस्ट बनाएं,

इस बेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए तथा सुख जाने के बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार या दो बार रेगुलर लगाने से त्वचा में नेचुरली चमक और चमत्कारी निखार आता है।

tan removal face pack
Homemade tan removal face pack

त्वचा की सुंदरता बढ़ाएंगे ये घरेलू टिप्स

स्किन की खूबसूरती बढ़ाने हेतु घरेलू नुस्खों का प्रयोग करने से स्किन हमेशा ग्लोइंग रहने के साथ साथ त्वचा को जरूरी पोषण भी मिलता है।

अगर अपने चेहरे पर निखार लाने यानि ग्लो बढ़ाने के लिए कितने ही महंगे प्रोडक्ट ट्राई कर लिए हो लेकिन त्वचा में सोने जैसा निखार आपको इन घरेलू Tan removal pack या फेस पैक से मिलेगा

  • आलू के रस में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर तैयार फेस पैक लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।
  • मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।
  • टमाटर हमारी स्किन के लिए नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है इसलिए टमाटर को रगड़ने या इसका रस लगाने से त्वचा का कलर हल्का होता है।
  • त्वचा पर रोजाना एलोवेरा जेल लगाने या एलोवेरा फेस वॉश से चेहरा धोने से त्वचा में निखार आएगा।
  • चेहरे से झाइयों को मिटाने के लिए आलू और गाजर के रस में हल्दी मिलाकर फेस पैक तैयार करके लगाने से लाभ मिलता है।
  • चेहरे से मुंहासे दूर करने के लिए आलू और खीरे के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है।
  • शहद और नींबू रस को मिलाकर त्वचा मसाज करने से स्किन समस्याएं दूर होती है।
  • ऑयली स्किन के लिए बेसन फेस पैक का डैली इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
  • दूध में चीनी और कॉफी पाउडर मिलाकर फेस पैक बनाकर रोज लगाने से स्किन प्रोब्लेम्स दूर होती है।

सारांश

त्वचा हमारे शरीर का एक मुख्य पार्ट है इसलिए इसकी उचित देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। गर्मी के मौसम में स्किन टैन या टैनिंग जैसी समस्या होना आम बात होती है और इनसे छुटकारा पाने के लिए ऊपर बताए गए Tan removal face pack यानि घरेलू फेस पैक बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

इन Tan removal pack के प्रयोग से त्वचा में होने वाली तमाम तरह की समस्याओं से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है और त्वचा में नेचुरल निखार लाया जा सकता है।

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल Homemade Tan removal face pack यानि चेहरे को साफ और सुंदर कैसे बनायें जरूर पसंद आया होगा, कॉमेंट्स के जरिये अवश्य बताएं तथा इस लेख को अपने दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ शेयर भी जरूर करें और इसके बारे में आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

इन्हें भी जरूर पढ़ें –