किसी वरदान से कम नहीं है चावल का पानी, जानें फायदे : Benefits of rice water in hindi
त्वचा और बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं से राहत दिलाने और इनकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ संपूर्ण सेहत में सुधार करता है चावल का पानी, इसलिए चावल के पानी को फेकने के बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल और स्किन व बालों को बनाये चमकदार और सुंदर, जानते हैं चावल के पानी के फायदे, गुण और उपयोग कैसे करें Rice water benefits and uses in hindi
चावल के पानी का इस्तेमाल ज्यादातर जापानी और कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में किया जाता है यह बालों व स्किन के लिए Rice water benefits यानि बेहद फायदेमंद माना जाता है। चावल का पानी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ अमीनो एसिड्स व खनिजों से भी भरपूर होता है जो एंटी एंजिग की प्रक्रिया को कम करने में मददगार होता है।
चावल के पानी का इस्तेमाल स्किन पर करने से त्वचा में कसावट आती है तथा त्वचा के दाग धब्बे, फोड़े फुंसी, झुर्रियां, मुंहासे, ब्लैकहेड्स जैसी तमाम तरह की समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाने में भी चावल का पानी काफी मददगार होता है।
Table of Contents
- 1 चावल के पानी का उपयोग करने के फायदे : Rice water benefits in hindi
- 1.1 चावल का पानी क्या है : What is rice water in hindi
- 1.2 चावल के पानी के गुण : Properties of rice water
- 1.3 सेहत के लिए चावल के पानी के फायदे : Benefits of drinking rice water
- 1.4 चावल का पानी कैसे बनाएं : How to make rice water
- 1.5 FAQs
- 1.6 Q1. चावल का पानी पीने से क्या लाभ होता है?
- 1.7 Q2. चावल का मांड कब पीना चाहिए?
- 1.8 Q3. क्या चावल का पानी त्वचा को गोरा करता है?
- 1.9 सारांश – Conclusion
चावल के पानी का उपयोग करने के फायदे : Rice water benefits in hindi
आयुर्वेद में चावल के मांड यानि पानी का काफी अधिक महत्व बताया गया है। यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ फाइबर का भी एक बेहतरीन स्रोत होता है। चावल के पानी के इस्तेमाल से सेहत को निम्नलिखित लाभ या Rice water benefits प्राप्त होते हैं
- पेट के लिए बेहद फायदेमंद है चावल का पानी
- कब्ज की समस्या से परमानेंट छुटकारा दिलाता है
- बॉडी का एनर्जी लेवल बढ़ाता है
- मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है
- शरीर के मेटाबॉलिज्म सिस्टम को बेहतर रखता है
- हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है
- त्वचा को चमकदार बनाने में लाभदायक है
- टाइफाइड या सामान्य बुखार में फायदेमंद होता है
- बालों झड़ने और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है
- चावल का पानी स्किन व बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
चावल का पानी क्या है : What is rice water in hindi
चावल को पानी में भिगोकर कुछ समय तक रखने के बाद चावल के दानों को निकालने के बाद जो स्टार्च बचता है उसे ही चावल का पानी कहा जाता है। साधारण बोल चाल में चावल के पानी को मांड भी कहा जाता है यह स्टार्च या पानी स्किन व बालों के लिए बेहद गुणकारी होता है।
इसके अलावा चावल के दानों को पानी मे उबालकर भी स्टार्च निकाला जाता है इसके लिए पानी में चावल डालकर इसे 20 से 25 मिनिट तक धीमी आंच पर उबाला जाए और जब पानी दूध जैसा दिखने लगे तो छानकर पानी अलग करें, यही चावल का पानी होता है
Read Also –
चावल के पानी के गुण : Properties of rice water
इसमें काफी तरह के तत्व, औषधीय गुण व विटामिन्स, मिनरल्स और खनिज होते है इसलिए ही चावल के पानी को स्किन व बालों के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
चावल के पानी मे इनोसिटोल और फेरूलिक एसिड मौजूद होता है। यह इनोसिटोल यानि विटामिन बी8 एक प्रकार का नेचुरल शुगर होता है यह सीबम स्राव को कम करता है और स्किन की खूबसूरती को बढ़ाता है। साथ ही इससे बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कम करने में मदद मिलती है।
चावल के पानी में मौजूद दूसरा फेरूलिक एसिड विटामिन ई व सी के लिए एक एंटीऑक्सीडेंट है तथा यह कोशिकाओं में होने वाले हानिकारक फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से होने वाले नुकसान से बचाने में सहायक है जिससे हमारी त्वचा हमेशा जवां और खिली हुई नजर आती है।
स्किन पर चावल के पानी के फायदे : Benefits of rice water for skin
चावल का पानी काफी तरह की स्किन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद फायदेमंद होता है यह क्लीनिंग टोनिंग और हाइपरपिगमेंटेशन, धूप की हानिकारक किरणों और त्वचा से बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए सबसे सस्ता और बेहद प्रभावशाली होने के कारण त्वचा के लिए कारगर एक घरेलू नुस्खा होता है। यह स्किन से दाग धब्बों को दूर करता है और नेचुरल ग्लो को बढ़ाकर त्वचा को जवां रखता है।
चावल के पानी में विटामिन ए, विटामिन सी, फेनोलिक, फ्लेवोनॉयड्स यौगिक जैसे कई तरह के प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो त्वचा से बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने और स्किन सेल्स को होने वाले नुकसान को कम करने में सहायक है।
चावल का पानी त्वचा में कसावट लाने के साथ-साथ इसे कोमल मुलायम और चमकदार बनाता है। यह त्वचा के रोम छिद्रों के आकार को भी कम करने में बेहद मददगार होता है।
त्वचा पर चावल का पानी लगाने से कील मुंहासे, झुर्रियां दूर होने के साथ साथ स्किन इन्फेक्शन या एक्जिमा की सूजन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
Read Also – हमेशा के लिए गोरा होने के लिए आजमाएं ये 10 घरेलू टिप्स
बालों के लिए चावल के पानी के फायदे : Benefits of rice water for hair
चावल का पानी बालों को गहराई तक पोषण प्रदान करने के साथ-साथ कंडीशनर करने में सहायक होता है। इसके प्रयोग से बाल हमेशा काले, घने और मजबूत रहते हैं।
राइस वाटर के प्रयोग से आपके बाल हमेशा चमकदार बने रहते हैं। चावल का पानी बालों की लोच में सुधार करके बालों को खूबसूरत और सिल्की बनाता है।
बालों को शैंपू या कंडीशनिंग करने के बाद चावल के ठंडे पानी से बालों को धोएं या इससे बालों की जड़ों में मालिश करने से स्कैल्प को जरूरी पोषण मिलता है।
सेहत के लिए चावल के पानी के फायदे : Benefits of drinking rice water
चावल का पानी स्किन व बालों के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ यह स्वास्थ्य के लिए भी गुणकारी हो सकता है। चावल को भिगोने या उबालने के बाद बचा हुआ पानी काफी पौष्टिक होता है इसे पीने से काफी तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकते हैं।
चावल का पानी शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ-साथ पेट संबंधित समस्याएं जैसे सूजन, कब्ज, आंतो में सूजन आदि से बचाने में मददगार होता है। यह बॉडी के टेंपरेचर को भी कंट्रोल रखता है।
चावल का पानी कैसे बनाएं : How to make rice water
चावल का पानी बनाना काफी आसान है और इसे घर में भी आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए एक कप चावल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें और इसके लिए किसी भी तरह के चावल का प्रयोग किया जा सकता है। तथा एक घंटे तक अच्छे से भीग जाने के बाद नितार कर इसके पानी को अलग कर ले।
इसके अलावा चावल का पानी बनाने के लिए चावल को पानी में उबालकर उसके पानी को अलग निकाल कर भी प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन उबालकर चावल का पानी निकलते वक्त यह विशेष ध्यान रखें कि चावल को तब तक पकाते रहे, जब तक दूधिया सफेद तरल पदार्थ न बन जाए क्योंकि इससे स्टार्च अच्छे से पानी में आ जाता है और बेहद गुणकारी पानी बनता है।
FAQs
Q1. चावल का पानी पीने से क्या लाभ होता है?
सुबह के समय खाली पेट चावल के पानी का सेवन बॉडी के लिए एनर्जी बूस्टर का काम करता है यह अनेक औषधीय गुणों के साथ-साथ फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होने के कारण राइस वाटर शरीर को रोगों से बचाने में सहायक होता है।
Q2. चावल का मांड कब पीना चाहिए?
चावल का पानी सुबह के समय पीने से शरीर में एनर्जी बढ़ने के साथ-साथ रक्त का संचार सुचारू रहता है और बॉडी का टेंपरेचर भी सामान्य रहता है खाली पेट चावल का पानी पीने से इम्यून सिस्टम भी बेहतर रहता है।
Q3. क्या चावल का पानी त्वचा को गोरा करता है?
इसमें अमीनो एसिड विटामिन और खनिज तत्व मौजूद होने के कारण यह स्किन को जरूरी पोषण देने के साथ-साथ त्वचा को मॉइश्चराइज करके हमेशा स्वस्थ, कोमल मुलायम और गोरा बनाने का प्राकृतिक घरेलू उपाय होता है।
सारांश – Conclusion
आपने अक्सर कोरियन महिलाओं की स्किन और बालों को शीशे की तरह चमकता हुआ जरूर देखा होगा, तो उनकी इस खूबसूरती का राज यह चावल का पानी ही होता है। आप भी Rice water benefits जानने के बाद इस चावल के पानी का प्रयोग करके अपनी स्किन व बालों की खूबसूरती को चार चाँद लगा सकती है।
इस आर्टिकल में बताए गए चावल के पानी के अलग-अलग लाभ यानि Rice water benefits का फायदा आप भी उठा सकते हैं और आप भी चावल के पानी का इस्तेमाल करके स्वास्थ्य लाभ पाने के साथ-साथ ग्लोइंग स्किन और बालों की सुंदरता को चार चांद लगा सकते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल चावल के पानी के फायदे और उपयोग जरूर पसंद आया होगा, इसलिए कमेंट करके जरूर बताना तथा इस आर्टिकल को अपने परिवार के लोगों व दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, ताकि हमें भी ऐसी ब्यूटी टिप्स और स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां आप तक पहुंचाने के लिए ऐसे ही मोटिवेशन मिलता रहे।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इन्हें भी जरूर पढ़ें –