किडनी स्टोन के घरेलू उपाय : Home remedies for kidney stones in hindi
आजकल जीवन शैली और आहार में बदलाव के कारण गुर्दे की पथरी यानि Kidney stone एक आम बीमारी बन गई है। प्रदूषित जल और वातावरण भी Kidney stone problem के मुख्य कारण है। Kidney stone का दर्द बहुत भयंकर होता है व कभी भी शुरू हो सकता है। इसलिए हर कोई गुर्दे की पथरी का घरेलू इलाज जानना चाहता है।
निरोगी हेल्थ के इस आर्टिकल में आयुर्वेद के अनुसार कुछ ऐसी होम रेमेडीज के बारे में जानते है जिनको आजमा कर गुर्दे की पथरी यानि Kidney stone की समस्या से बचा जा सकता है आइए जानते हैं गुर्दे की पथरी का घरेलू इलाज Kidney stone treatment in hindi
Table of Contents
- 1 गुर्दे की पथरी क्या है / What is kidney stone in hindi
- 2 किडनी स्टोन के प्रकार – Type of kidney stone
- 3 गुर्दे में पथरी होने के लक्षण : Symptoms of kidney stone in hindi
- 4 गुर्दे में पथरी होने के कारण क्या है (What causes kidney stone in hindi)
- 5 किडनी स्टोन का घरेलू इलाज – Kidney stone treatment in hindi
- 6 किडनी स्टोन से बचने के उपाय : Kidney stone se bachne ke upay
गुर्दे की पथरी क्या है / What is kidney stone in hindi
किडनी स्टोन नमक और मिनरल्स से बनी हुई एक ठोस आकृति होती है। यह एक क्रिस्टलीय खनिज पदार्थ होती है। जो गुर्दे या मूत्र मार्ग में कहीं पर भी हो सकती है। गुर्दे की पथरी को नेफ्रोलिथिरिस (Nephrolithiasis) या kidney stone भी कहा जाता है।
जब पथरी यानि Kidney stone छोटी होती है तो बिना किसी लक्षण के मूत्र मार्ग से बाहर निकल जाती है लेकिन जब यह 5 एमएम से बड़ी हो जाती है। तब मूत्र मार्ग में रुकावट, दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।
यह मूत्र त्याग करते समय रुकावट और असहनीय दर्द उत्पन्न करती है। जिसके कारण मूत्राशय, मूत्र नली, अंडकोष और लिंग में जलन के साथ-साथ दर्द या Urine infection भी होता है।
किडनी स्टोन के प्रकार – Type of kidney stone
गुर्दे की पथरी चार प्रकार की होती है।
- कैल्शियम स्टोन
- यूरिक एसिड स्टोन
- स्ट्रूविटा स्टोन
- सिस्टिक स्टोन
इसमें से यूरिक एसिड स्टोन और कैल्शियम स्टोन मुख्यतः ज्यादा पाई जाती है।
गुर्दे में पथरी होने के लक्षण : Symptoms of kidney stone in hindi
गुर्दे में पथरी होने पर पेट के निचले हिस्से के साइड में दर्द के साथ साथ पेट में भी दर्द होता है। इसके अलावा उसके और भी कई लक्षण होते हैं जैसे
- मूत्र त्याग के समय दर्द होना
- यूरिन के साथ रक्त का आना
- घबराहट के साथ उल्टी का आना
- मूत्र में दुर्गंध आना
- बार-बार जलन के साथ मूत्र त्याग की इच्छा होना
- यूरिन ना आना और जलन होना
- बुखार आना व पसीना आना
- पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना
- पेट में दर्द के साथ ऐठन होना
गुर्दे में पथरी होने के कारण क्या है (What causes kidney stone in hindi)
आज के समय में अनियमित खानपान के कारण और दूषित जल के कारण गुर्दे की पथरी की समस्या आम समस्या हो गई है। लेकिन बि कोलाई (B Coli) नामक बैक्टीरिया इसका मुख्य कारण माना जाता है। आइए जानते हैं किडनी की पथरी किन कारणों से होती है।
- शरीर में पानी की कमी के कारण
- शारीरिक गतिविधियों के अभाव के कारण
- यूरिन में केमिकल की अधिकता के कारण
- शरीर में मिनरल की कमी के कारण
- विटामिन डी के अधिक होने के कारण
- फास्ट फूड, जंक फूड का अधिक सेवन करने के कारण
किडनी स्टोन का घरेलू इलाज – Kidney stone treatment in hindi
अनार के फायदे
पथरी के रोगी को अनार के जूस का नियमित सेवन करना चाहिए क्योंकि अनार में मौजूद पोटैशियम उन मिनरल क्रिस्टलस को शरीर में बनने से रोकता है जो गुर्दे की पथरी बनाने का काम करते हैं।
अनार में पाए जाने वाले क्षारीय गुणों के कारण यह पथरी को बनने से रोकता है साथ ही यह यूरिन में एसिड के स्तर को भी कम करता है।
इसलिए गुर्दे की पथरी यानि Kidney stone की समस्या से निजात पाने के लिए अनार और अनार के जूस का नियमित सेवन करना लाभदायक होता है।
गोखरू के फायदे
किडनी में पथरी की समस्या (Kidney stone problem) में गोखरू बहुत ही लाभकारी होता है। आयुर्वेद में इसे किडनी के लिए रामबाण औषधि माना गया है। गोखरू के बीज, फल, तना और जड़ का इस्तेमाल किडनी की पथरी में किया जाता है। गोखरू मूत्र रोगों के लिए भी दवा के रूप में काम करता है।
यह शरीर से विषाक्त तत्वों को निकालने के साथ-साथ ब्लड भी साफ करता है। गोखरू के बीजों का चूर्ण बनाकर इसका नियमित सुबह के समय खाली पेट सेवन करने से कुछ ही दिनों में गुर्दे की पथरी टुकड़े होकर निकल जाती है और किडनी स्वस्थ रहती है।
- गोखरू का पाउडर या टेबलेट घर बैठे मंगवाने के लिए दिए गए बटन पर अभी क्लिक करें – Click here
इसका नियमित सेवन करने से किडनी की पथरी से निजात पाने के साथ ही यह डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट जैसी समस्याओं में भी लाभदायक होता है। इसके फलों के चूर्ण का इस्तेमाल शहद के साथ मिलाकर करना भी गुर्दे की पथरी की समस्या में बहुत ही कारगर होता है।
इसे भी पढ़ें ~ किडनी रोग से बचने के उपाय
तरबूज के फायदे
तरबूज में बहुत से ऐसे तत्व पाए जाते हैं। जो किडनी को मजबूत बनाने में सहायता करते हैं। इसमें पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। और इसमें बहुत अधिक मात्रा में पानी भी होता है। यह यूरिन में एसिड के लेवल को सामान्य रखता है।
पथरी की समस्या से छुटकारा पाने यानि Kidney stone treatment in hindi के लिए तरबूज के रस में आधा चम्मच धनिया पाउडर मिलाकर इसका नियमित सेवन करना लाभदायक होता है।
इसके अलावा तरबूज के सूखे हुये बीजों का चूर्ण बनाकर एक चम्मच की मात्रा में नियमित सेवन करने से पथरी की समस्या में लाभ मिलता है।
इसे भी पढ़ें ~ फैटी लिवर का रामबाण इलाज
सेव का सिरका के फायदे
सेव के सिरके में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो गुर्दे की पथरी को छोटे छोटे कणों में तोड़कर मूत्र मार्ग से बाहर निकलने का काम करता है। सेव का सिरका शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकलने में भी काफी सहायक होता है।
साथ ही यह यूरिन में किसी प्रकार के इंफेक्शन को दूर करके मूत्र मार्ग में होने वाली जलन की समस्या से भी राहत दिलाता है। Kidney stone की समस्या होने पर गुनगुने पानी मे दो चम्मच सेव का सिरका मिलकर सुबह खाली पेट नियमित इसका सेवन करने से लाभ मिलता है।
किडनी स्टोन से बचने के उपाय : Kidney stone se bachne ke upay
गुर्दे की पथरी का इलाज यानि Kidney stone treatment समय पर करवाना जरूरी होता है। क्योंकि ज्यादा समय तक गुर्दे में पथरी रहने के कारण किडनी की कार्य क्षमता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसी समस्या से बचने के लिए अपने आहार और जीवनशैली में बदलाव लाकर व कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर बचा जा सकता है जैसे
- जंक फूड, फास्ट फूड, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ और नमक का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए।
- टमाटर के बीज, बैंगन के बीज, चावल, उड़द की दाल और चने आदि का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।
- ज्यूस, पानी व लिक्विड पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए।
- प्रोटीन युक्त आहार का सेवन भी अधिक नहीं करना चाहिए।
- मूंगफली, पालक, चुकंदर, पनीर, जिमीकंद और चॉकलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इनमें ऑक्जेलेट कैल्शियम अधिक होता है।
निष्कर्ष – Conclusion
इस आर्टिकल में Kidney stone से संबंधित लिखी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। अतः किसी भी सुझाव को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेवें।
यह आर्टिकल Kidney stone treatment in hindi आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं और share भी करें ताकि किसी जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके।
इन्हें भी पढ़ें-