Khamira abresham hakim arshad wala के चमत्कारी फायदे, नुकसान और उपयोग कैसे करें

यूनानी चिकित्सा पद्धति द्वारा निर्मित khamira abresham hakim arshad wala एक यूनानी टॉनिक है यह दिमाग और हृदय के लिए एक बहुत ही जबरदस्त टॉनिक होता है। khamira abresham का नियमित उपयोग करने से ब्रेन पॉवर मजबूत होने, दिल के रोगों का खतरा कम होने के साथ और रोगों से बचाव होकर शरीर हमेशा स्वस्थ व निरोगी रहता है।

इस लेख में जानेंगे Khamira abresham hakim arshad wala क्या है इसके फायदे, नुकसान और खमीरा अबरेशम का सेवन कैसे किया जाता है।

Khamira abresham hakim arshad wala
Khamira abresham

Khamira abresham kya hai / खमीरा अबरेशम के फायदे

Khamira abresham hakim arshad wala एक प्रकार की यूनानी औषधि होती है इसका निर्माण करने के लिए पेड़ पौधों, पशुओं व खनिज पदार्थों से प्राप्त अनेक प्रकार की सामग्रियों को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है खमीरा का उपयोग अधिकतर सामान्य दुर्बलता या शारीरिक दुर्बलता को दूर करने के लिए करने की सलाह दी जाती है।

इसका उपयोग और भी बहुत सी शारीरिक और मानसिक समस्याओं में किया जा सकता है।खमीरा शरीर के साथ साथ हमारे हृदय को भी ताकत देता है तथा यह मष्तिष्क को शक्ति प्रदान करने और कार्यक्षमता बढ़ाने में काफी सहायक होता है।

यह बॉडी के उर्जा के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है खमीरा हार्ट की कमजोरी दूर करने, यकृत संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने, दिल की धड़कन को सामान्य रखने तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में बेहद फायदेमंद होता है।

Type of khamira – खमीरा कितने प्रकार का होता है

खमीरा कई प्रकार का आता है लेकिन स्वास्थ्य के लिए सभी प्रकार के खमीरे बहुत उपयोगी होते हैं। एक सादा खमीरा भी होता है जिसमें अंबर और जवाहर नहीं डाले गए होते है।

मार्केट में जीतने प्रकार के भी खमीरे उबलब्ध है सभी दिल- दिमाग को शक्ति देने के साथ-साथ शारीरिक कमजोरी दूर करने में भी उपयोगी होते हैं।

खमीरा का निर्माण हमदर्द के साथ साथ और भी बहुत सी यूनानी कंपनियों के द्वारा यूनानी चिकित्सा पद्धति के द्वारा किया जाता है।

Read Also –

खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला के फायदे – khamira abresham hakim arshad wala ke fayde

Body weakness dur karta hai khamira

खमीरा स्वास्थ्य के लिए काफी ताकतवर यूनानी औषधि होता है। खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला का नियमित सेवन करने से शरीर में किसी की वजह से आई हुई कमजोरी दूर होती है और शरीर ताकतवर, बलशाली और मजबूत बनता है।

रोज इसका किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होकर बीमारियों का खतरा काफी कम होता है।

Digestive system majbut karta hai khamira

खमीरा अबरेशम पेट के तमाम रोगों से राहत दिलाने और पाचन क्रिया मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके नियमित सेवन से आंतें मजबूत होती है तथा गैस, एसिडिटी, कब्ज आदि से राहत पाने के लिए खमीरे का इस्तेमाल किया जाना लाभकारी होता है।

इसलिए जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर है या भूख कम लगती है, अपच, बदहजमी जैसी समस्याएं बनी रहती है उनको खमीरा अबरेशम हमीम अरशद वाला का नियमित उपयोग जरूर करना चाहिए।

Khamira memory power boost karta hai

याददाश्त को तेज करने और भूलने की बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए खमीरा अबरेशम हकीम अरशद वाला काफी गुणकारी औषधि की तरह काम करता है। इसके सेवन से ब्रेन को ताकत मिलती है और मैमोरी पॉवर कमजोर होने, तनाव, चिंता, भय जैसी तमाम तरह की समस्याएं दूर होती है।

जिन लोगो को घबराहट होने या अनचाहे भय के कारण दिल की धड़कन तेज होने जैसी प्रोब्लेम्स हो या कुछ याद न रहता हो उनको khamira abresham का उपयोग अवश्य करना चाहिए।

Strength heart ke liye khamira abresham ke fayde

खमीरा हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बेहतरीन टॉनिक का काम करता है इसके नियमित इस्तेमाल से हृदय मजबूत होने के साथ-साथ दिल की बीमारियों का खतरा भी काफी कम होता है यह हृदय की धड़कनों को सामान्य रखता है।

अगर किसी इंसान के दिल में कोई डर बैठ जाएं तो उस इंसान को खमीरा का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह डर यानी फोबिया को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है।

Khamira aankho ki roshni tej karta hai

हमारी आंखों के लिए खमीरा बहुत ही गुणकारी औषधि होता है। इसका नियमित सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होती है तथा आंखों से सम्बंधित रक्त वाहिकाओं में ब्लड का संचार सुचारू रूप से बना रहता है

जिससे आंखों में होने वाले रोग या दृष्टि सम्बंधी समस्याओं का खतरा काफी कम होता है। khamira abresham का रेगुलर सेवन करने से आँखों के नीचे होने वाले काले घेरों से भी छुटकारा मिलता है।

Khamira abresham hakim arshad wala
Khamira abresham hakim arshad wala

Khamira abresham hakim arshad wala की खुराक

इसका सेवन करने के लिए दो से पांच ग्राम की मात्रा नियमित दूध के साथ इस्तेमाल किया जाना पर्याप्त होता है।

लेकिन Hamdard Khamira Abresham Hakim Arshad Wala की उचित खुराक के बारे में मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है।

इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही किया जाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है अधिक मात्रा में इसके इस्तेमाल से कुछ नुकसान देखे जा सकते हैं।

इसलिए इसकी अधिकतम खुराक 5 ग्राम की मात्रा में सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले उपयोग करना या दोनों समय सेवन किया जा सकता है।

खमीरा के नुकसान – Side effects of khamira Abresham Hakim Arshad Wala in hindi

इसका संतुलित मात्रा में उपयोग करने के कोई अधिक दुष्प्रभाव के बारे में किसी तरह के कोई प्रमाण नहीं है लेकिन फिर भी इसकी अधिक मात्रा का सेवन करने से पेट सम्बंधी समस्याएं, पाचन समस्याएं या थोड़ी बहुत घबराहट जैसी समस्याएं पैदा होने की संभावना रहती है।

खमीरा खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होने के कारण कई बार बच्चे या बड़े इसका सेवन ज्यादा कर लेते है या जिनको शुगर की समस्या है उनको इससे शुगर बढ़ने का खतरा रहता है इसलिए अगर इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करेंगे तो यह सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है।

FAQs – khamira abresham के बारे में पूछे गए सवाल

Q1. खमीरा अबरेशम के क्या फायदे है?

यूनानी चिकित्सा पद्धति से बनाया गया खमीरा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके नियमित सेवन से बढ़ती उम्र में या किसी बीमारी के कारण होने वाली कमजोरी दूर करने में काफी मदद मिलती है। khamira abresham का उपयोग करने से मस्तिष्क और हार्ट को ताकत मिलने के साथ साथ अनियंत्रित धड़कन, रक्तचाप, पेट के रोग आदि समस्याओं में लाभ होता है।

Q2. मुझे खमीरा अबरेशम कब लेना चाहिए?

वैसे तो इसका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है। लेकिन उचित लाभ के लिए खमीरा अबरेशम की 3 से 5 ग्राम की मात्रा सुबह नाश्ते से पहले और रात को सोने से पूर्व या आवश्यकतानुसार दोपहर में भी दूध के साथ लिया जा सकता है।

ओरिजनल खमीरा घर बैठे मंगवाएं —

khamira abresham – Amazon order now

khamira marwareed – Amazon order now

khamira gawzaban ambari – Amazon order now

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज इस लेख में हमने विस्तार से चर्चा की है कि आखिर ये khamira abresham hakim arshad wala क्या होता है, इसका सेवन किन-किन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में फायदेमंद होता है।

खमीरा का सेवन कैसे और कब किया जाता है तथा इसके नुकसान क्या हो सकते हैं। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि khamira abresham ke faydo के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी और आपको लेख जरूर पसंद आया होगा इसलिए कॉमेंट करके अवश्य बताना और इस आर्टिकल को शेयर जरूर करना।

| इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

इन्हें भी जरूर पढ़ें –