त्वचा में प्राकृतिक और जबरदस्त निखार लाने के लिए Herbal face wash का प्रयोग बेहद लाभकारी माना जाता है यह Homemade herbal face wash स्किन की साफ सफाई करने के साथ-साथ त्वचा को हमेशा कोमल मुलायम और निखरी हुई बनाने में भी मददगार होते हैं।
त्वचा पर फेस वॉश यानि Herbal face wash का उपयोग त्वचा पर जमी हुई डस्ट को हटाने के साथ साथ अतिरिक्त तेल हटाने के लिए भी किया जा सकता है। मार्केट में मिलने वाले फेस वॉश केमिकल्स युक्त होने के साथ-साथ काफी महंगे भी होते हैं,
लेकिन घर में बनाए गए Natural herbal face wash से त्वचा का पीएच बैलेंस भी हमेशा बना रहता है तथा गंदगी, तेल, धूल मिट्टी जैसी समस्याओं से भी परमानेंट छुटकारा मिलता है। साथ ही घर में बनाये गये Best herbal face wash के इस्तेमाल से एलर्जी और ड्राईनेस जैसी समस्याओं का भी खतरा नहीं रहता है।
त्वचा पर हर्बल फेस वॉश लगाने के फायदे : Herbal face wash benefits in hindi
50 की उम्र में दिखना चाहती हैं एक्ट्रेसेस जैसे जवां और खूबसूरत तो स्किन पर लगाएं ये नेचुरल हर्बल फेस वॉश, यह घरेलू Herbal face wash आपकी त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान करने के साथ साथ त्वचा में प्राकृतिक निखार भी लाते है। बढ़ती उम्र के साथ हमारी त्वचा में भी कई तरह के परिवर्तन दिखाई देते हैं।
हर्बल प्राकृतिक पदार्थों से बने फेस वॉश का इस्तेमाल करने से त्वचा से बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के साथ साथ स्किन संबधी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है और त्वचा खूबसूरत होकर त्वचा में एक्टर्स जैसा ग्लो आता है तथा स्किन हमेशा कोमल, मुलायम और ग्लोइंग नजर आती है।
बेसन फेस वॉश
स्किन के लिए बेसन नेचुरल फेस वॉश का काम करता है यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर होता है इससे त्वचा हमेशा साफ और ग्लोइंग बनी रहती है।
केला फेस वॉश
केला भी स्किन के लिए एक जबरदस्त फेस वॉश का काम करता है। इसके लिए केले को मैश कर उसमें नींबू का रस मिलाकर इस मिश्रण का उपयोग फेस वॉश की त्वचा पर करने से स्किन तरोताजा फ्रेश होकर क्लीन हो जाती है।
शहद और नींबू फेस वॉश
एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर तैयार मिश्रण को चेहरे पर फेशवॉश की तरह उपयोग करें।
यह फेशवॉश आपकी स्किन को गहराई तक साफ करने के साथ ही स्किन का टैक्सचर इंप्रूव करने में भी मदद करेगी।
खीरा और नींबू फेस वॉश
खीरे को कद्दूकस करते हुए इसमें बेबी सोप और कुछ बुँदे नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
यह फेस पैक स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा त्वचा में जबरदस्त निखार लाता है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस वॉश
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलकर पेस्ट बनाकर इसका प्रयोग त्वचा पर मसाज के रूप में करें।
इससे त्वचा में कसावट आने के साथ साथ बढ़ती उम्र का प्रभाव भी काफी कम होता है।
बेसन और शहद फेस वॉश
बेसन में शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर इस तैयार मिश्रण को थोड़ी देर अपनी त्वचा पर लगाकर रखें।
यह त्वचा के रंग को हल्का करने में मददगार होने के साथ साथ त्वचा को जवान भी रखता है।
दही और शहद फेस वॉश
कटोरी में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाकर इस मिश्रण को 5 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे त्वचा का रूखापन दूर होकर त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है तथा झुर्रियां दूर होती है।
टमाटर रस और संतरे के छिलके पाउडर का फेस वॉश
संतरे के छिलके का पाउडर में टमाटर का रस मिलाकर अच्छे से मिश्रण तैयार करके स्किन पर लगाएं, इससे त्वचा ग्लोइंग दिखती है क्योंकि टमाटर का रस पोषक तत्वों से भरपूर होता है तथा संतरा त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है।
चेहरे की स्किन को चिकना और चमकदार बनाने के लिए एक्सफोलिएशन करना बहुत जरूरी होता है।
इन सभी घरेलू ब्यूटी टिप्स का अलग अलग दिन स्किन पर उपयोग करने से त्वचा हमेशा स्वस्थ रहेगी।
और समय से पहले त्वचा पर दिखने वाले बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में मदद मिलेगी।
सारांश – Conclusion
प्राकृतिक उत्पादों से बने नेचुरल Herbal face wash का प्रयोग त्वचा को गोरा करने के साथ साथ त्वचा पर मौजूद धूल मिट्टी व प्रदूषण को दूर करने में भी सहायक होते हैं। Herbal face wash के नियमित इस्तेमाल से स्किन प्रोब्लेम्स से राहत मिलने के साथ साथ त्वचा की रंगत में भी निखार आता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Herbal face wash ke fayde or upyog जरूर पसंद आया होगा तथा यह आपके लिए काफी उपयोगी भी साबित हो सकता है इसलिए कॉमेंट करके बताना की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करना।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
इन्हें भी जरूर पढ़ें –