इन 7 समस्याओं को कभी न करें नजरअंदाज हो सकती है हार्ट प्रोब्लेम्स | Heart attack symptoms in hindi

उम्र बढ़ने के साथ-साथ हर इंसान के शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जिनको नजरअंदाज करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। शरीर में दिल की बीमारी होने से पहले कुछ संकेत या Heart attack symptoms in hindi दिखाई देना आम बात है जानते है Heart disease दिल की बीमारी के कुछ ऐसे लक्षण जिनको नजरअंदाज करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

आज के समय दिल से संबंधित बीमारी Heart disease या Heart attack के कारण मृत्यु दुनिया में सबसे बड़ी वजह बन रही है पहले के समय दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा 50 वर्ष से अधिक उम्र होने पर होता था लेकिन आजकल दिल की बीमारी की यह समस्या युवाओं में भी देखने को मिल रही है

इसलिए आज के समय में दिल को लेकर अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि दिल से जुड़ी बीमारी के संकेतों यानि Heart attack symptoms in hindi को नजर अंदाज करना सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है।

heart attack symptoms in hindi

ये 7 लक्षण हो सकते है दिल की बीमारी का संकेत / Heart attack symptoms in hindi

जब किसी इंसान के शरीर में कोई बीमारी होने वाली होती है तो उससे पहले बॉडी हमे कुछ संकेत देती है ऐसे लक्षणों या संकेतों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए,

क्योंकि अगर हम स्वास्थ्य को लेकर कुछ सचेत रहते हैं तो शरीर में आने वाली किसी भी तरह की बीमारी का हमें शुरुआती स्टेज में ही पता चल सकता है और हम संभावित बीमारी का शुरुआत में ही इलाज करवा सकते हैं

इसलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं दिल की बीमारी के शरीर में दिखने वाले लक्षण और इनका महत्व क्या है। कुछ लोगों में दिल से संबंधित बीमारी के लक्षण यानि Heart attack symptoms स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते लेकिन कुछ ये लक्षण काफी हल्के दीखते है।

दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा होने पर हमारा शरीर कुछ चेतावनी के संकेत देता है जैसे ज्यादा पसीना आना, गर्दन की जकड़न, कंधे में दर्द, थकावट, अपच, गैस या एसिडिटी, स्किन संबंधी समस्याएं, सांस व धड़कन संबंधी समस्याएं, अधिक चिंता, तनाव, चक्कर आना, बैचेनी महसूस करना, पाचन संबंधी समस्या होना जैसे किसी भी तरह के संकेत दिखाई दे तो इनको गंभीरता से लेना चाहिए।

सेहत से जुड़ी इन 7 समस्याओं को कभी न करें नजरअंदाज : Don’t avoid this heart attack symptoms in hindi

पसीना अधिक आना

अगर बिना किसी काम किये जैसे वर्कआउट, कसरत या या कोई हार्डवर्क के ही काफी मात्रा में पसीना आने लगे, घबराहट और बैचेनी सी महसूस होने लगे तो सावधान हो जाएगा क्योंकि यह हृदय संबंधी समस्या का संकेत हो सकता है।

अधिकांश ऐसा तब होता है जब हमारा हार्ट पम्पिंग करने में असमर्थ होता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए क्योंकि बॉडी में अचानक से ठंडा पसीना आना दिल का दौरा पड़ने का शुरुआती संकेत हो सकता है।

लगातार खराटे आना

अगर किसी को सोते समय लगातार और तेज आवाज के साथ खराटे आते हैं तो यह समस्या भी दिल से जुड़े रोगों की ओर इशारा करती है क्योंकि सोते समय हमारे हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण तेज खराटे आते हैं यह हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है,

इसलिए इसे कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर यह प्रॉब्लम कभी कभार होती हो तो अलग कारण हो सकते हैं लेकिन अगर लगातार ऐसा हो तो चिकित्सक से परामर्श लेना ही लाभकारी होता है।

सीने में दर्द होना

अगर सीने में बाई तरफ दर्द हो तो यह हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत माना जाता है। यह दिल से संबंधित बीमारी का एक आम लक्षण होता है। यह दर्द धीरे धीरे शुरू होकर जकड़न सी महसूस होने लगती है। सीने के दर्द यानि एंजाइना हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण होता है इसे नजरअंदाज करना हानिकारक हो सकता है।

हर इंसान में यह लक्षण अलग-अलग तरह से महसूस होता है कुछ लोगों में छाती में भारीपन या तेज जलन महसूस हो सकती है लेकिन कुछ को छाती में तीव्र दर्द और बैचेनी जैसी समस्या लगातार जारी रहती है तो दिल को ब्लड पँहुचाने वाली धमनियों में रुकावट हो सकती है और दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक रहती है।

सांस लेने में परेशानी

हार्ट अटैक आने से पहले सांस लेने में कठिनाई यानि डिस्पेनिया होने लगता है साथ ही छाती में भारीपन, दबाव या बैचेनी सी महसूस होने लगती है मेडिकल लाइन में इसे बेस्ट अराउंड चेस्ट या वेट ऑन चेस्ट भी कहा जाता है। दिल की बीमारी में यह प्रॉब्लम आम होती है।

यह दिल के लिए घातक संकेत है इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि इस समस्या को इग्नोर करना जानलेवा भी साबित हो सकता है इसलिए ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से डॉक्टर को दिखाया जाना आवश्यक होता है।

उल्टी व चक्कर आना

उल्टी आने जैसा महसूस होना, चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना जैसी समस्याएं लो ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकती है इसलिए इन्हें नजरअंदाज करना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।

लो ब्लड प्रेशर होने के कारण संपूर्ण बॉडी में ब्लड फ्लो काफी कम हो जाता है और ब्लड का प्रवाह ठीक से हमारे हृदय तक नहीं पँहुच पाता है तथा दिल की बीमारी या हार्ट अटैक का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है इसलिए अगर ऐसी समस्याएं नजर आए तो चिकित्सक से परामर्श लें लेना ही फायदेमंद रहता है।

पैरों में सूजन आना

पैरों, टखनों व तलवों में सूजन होने के कई कारण होते हैं लेकिन यह हार्ट के ब्लड सर्कुलेशन के अनियंत्रित होने के कारण भी हो सकता है इसलिए इसे भी नजरअंदाज करना नुकसानदेह साबित हो सकता है।

जब हमारे हृदय में रक्त संचार सुचारू रूप से नहीं होने के कारण शरीर के नीचे के हिस्सों जैसे पैरों, टखनों, तलवों आदि में सूजन दिखे तो चिकित्सक को दिखाना जरूरी हो जाता है क्योंकि यह प्रॉब्लम दिल की बीमारी का भी संकेत हो सकती है।

गले व जबड़े में दर्द होना

अगर किसी को सोने में दर्द हो या कंधे में दर्द हो और यह दर्द गले व जबड़े तक जाता हो तो यह समस्या दिल के दौरे का एक प्रारंभिक लक्षण भी हो सकता है क्योंकि हमारे गले और जबड़े के पास जो नसे होती है वो हमारे हृदय से निकलती है,

इसलिए जबड़े में दर्द होना हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण माना जाता है इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यह दर्द थोड़े थोड़े समय के अंतराल से होता रहता है।

Read Also –

ये कुछ मुख्य संकेत या यूँ कहें Heart attack symptoms है जिन्हें नजरअंदाज करना हमारे दिल के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। आगे हम कुछ ऐसे अन्य संकेतों के बारे जानेंगे जो इस गंभीर बीमारी यानि Heart problems की ओर इशारा करते हैं।

heart attack symptoms in hindi
Heart attack symptoms

दिल की बीमारी के कुछ अन्य लक्षण : Symptoms of heart disease in hindi

इस तरह के लक्षणों के अलावा कुछ सामान्य लक्षण भी होते हैं जो दिल से जुड़ी बीमारी की ओर संकेत करते हैं जैसे

  • कुछ लोगों में पेट संबंधी समस्याएं जैसे पेट में दर्द, उल्टी, एसिडिटी या पेट खराब होना जैसे भी लक्षण महसूस हो सकते हैं वैसे तो इस तरह के लक्षण पेट के संक्रमण या फ्लू जैसी समस्याओं में होते हैं लेकिन महिलाओं व कुछ लोगों में हृदय रोगों के प्रमुख लक्षणों में से एक पेट का खराब होना भी होता है।
  • कई बार कुछ लोगों में एकदम से शरीर में असंतुलन महसूस होना या अस्थिर महसूस करना जैसे चक्कर बेहोशी या गिरने का डर महसूस करना जैसी प्रोब्लेम्स होना भी आम बात होती है यह प्रॉब्लम मुख्यतः तब होती है जब हमारा हृदय मस्तिष्क में पर्याप्त मात्रा में ब्लड को पंप नहीं कर पाता है और व्यक्ति का शरीर अस्थिर महसूस करने लगता है।
  • अगर बॉडी में लगातार कमजोरी महसूस करना या बॉडी की ऊर्जा में कमी महसूस होना यानी दिनचर्या के सामान्य कार्य करने के दौरान शरीर में थकान महसूस करना जैसे लक्षण दिखाई दे तो ये किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं खासकर महिलाओं में, ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

दिल को कमजोर करती है ये समस्याएं : Heart disease causes in hindi

उच्च रक्तचाप

अगर लगातार हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी रहती है तो ऐसी स्थिति में चिकित्सक के संपर्क में रहना और नियमित जांच करवाना आवश्यक होता है क्योंकि अनियंत्रित रक्तचाप हमारे दिल को कठोर बना सकता है जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा और अधिक पड़ जाता है।

Read More – हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

उच्च ब्लड शुगर

हाई ब्लड शुगर भी कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा काफी बढ़ाती है क्योंकि हमारे रक्त में शुगर लेवल बढ़ने के कारण कोरोनरी धमनी संकरी हो जाती है जिससे रक्त वाहिकाओं में रुकावट पैदा होने लगती है।

उच्च कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रोल शरीर की कोशिकाओं में मौजूद एक एक वसा है और इसके ज्यादा मात्रा में बनने से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है और यह रक्त नलिकाओं में जमा होकर उन्हें संकरी करता है। इसलिए हाई कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Read more – हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में बताए गए ये कुछ संकेत Heart attack symptoms in hindi या ऐसे लक्षण है जिनको किसी भी इंसान के लिए इग्नोर करना खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए अगर आपके आसपास या परिवार में किसी को ऐसे कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो नजरअंदाज करने के बजाय तुरंत चिकित्सक से परामर्श अवश्य ही ले लेना चाहिए।

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इसलिए कॉमेंट करके जरूर बताना तथा इस लेख को अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर करना भूलें।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका आभार

इन्हें भी पढें –