जानिए सर्दियों के मौसम में स्किन के लिए सबसे बेस्ट कोल्ड क्रीम
Sharwan Bishnoi
ठंड में त्वचा को कोमल रखने व नमी बनाए रखने के लिए जॉय स्किन फ्रूट्स मॉइश्चराइजिंग क्रीम बेहद कारगर मानी जाती है।
Istockimages
पोंड्स हनी एंड मिल्क प्रोटीन फेस क्रीम का भी सबसे ज्यादा प्रयोग सर्दियों के मौसम में किया जाता है इसमें दूध, शहद व ग्लिसरीन होने के कारण यह त्वचा को कोमल मुलायम व चमकदार बनाती है।
Istockimages
प्योर रूट्स क्रीम त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करने व मॉइस्चराइज करने में मददगार होती है।
Istockimages
अयूर हर्बल कोल्ड क्रीम एलोवेरा, विटामिन ई तथा बी वैक्स के मिश्रण से बनी यह क्रीम त्वचा के लिए सर्दियों के मौसम में काफी गुणकारी होती है।
Istockimages
खादी ओमोरोज हर्बल कोल्ड क्रीम में अनेक प्रकार के प्राकृतिक तत्व होते हैं इसलिए यह त्वचा के लिए आवश्यक पोषण प्रदान करने में सहायक होती है तथा इससे ठंड में स्किन तरोताजा बनी रहती है।
Istockimages
चार्मिस डीप नरिशिंग कोल्ड क्रीम में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई की प्रचुर मात्रा मौजूद होने के कारण त्वचा के लिए लाभकारी है
Istockimages
वीएलसीसी लिकोरिस कोल्ड क्रीम सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम मानी जाती है इसमें गुलाब की पंखुड़ियां तथा मुलेठी के प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं।
Istockimages
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खों और उपायों के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए विजिट करें