एवरयुथ स्क्रब्स नेचुरल पदार्थ जैसे नीम पपीता आदि से बना होने के कारण एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो स्किन संबंधित को दूर करता है 

Sharwan Bishnoi

इसलिए यह स्क्रब यानि Everyuth scrub pouch आपकी त्वचा को अंदर तक पोषण प्रदान करके स्किन को ब्राइट करते हैं। 

एवरयुथ स्क्रब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण अल्ट्रावायलेट रेडियंस के कारण स्किन कोशिकाओं को होने वाले नुकसान से बचाते हैं। 

सप्ताह में दो बार स्क्रबिंग करने से त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाये रखने में मदद मिलती है। 

चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स या डार्क स्पॉट्स की समस्या से एवरयूथ स्क्रब परमानेंट छुटकारा दिलाता है। 

यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर अशुद्धियों को दूर करने में मददगार होता है। 

यह स्क्रब्स त्वचा से टैन रिमूवल करने के साथ-साथ डिटॉक्सिफाई करने में भी मददगार होता है। 

चेहरे से कील मुंहासे पिंपल्स आदि के दाग को हल्का करने में एवरयुथ स्क्रब बेहद फायदेमंद है। 

एवरयुथ स्क्रब्स त्वचा की सभी तरह की समस्याओं को दूर करके त्वचा को स्मूद और शाइनिंग देता है। 

आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई हो स्क्रबिंग करना दोनों तरह की स्क्रीन के लिए लाभकारी होता है। 

चेहरे पर स्क्रुबिंग करने के लिए सुरक्षित तरीका है कि आप सप्ताह में दो बार हल्के हाथों से स्क्रब करें। 

अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए स्किन पर कोई भी स्क्रब करने के बाद हमेशा अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। 

Thanks for Watching

हमेशा के लिए गोरा होने के लिए क्या करें, विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें -