Sharwan Bishnoi

यह होममेड हेयर मास्क बालों के हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाकर बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में सहायक होते हैं।

हेयर मास्क में बालों से संबंधित ज्यादातर समस्याओं का हल करने के गुण मौजूद होते हैं इनके डीप कंडीशनिंग से बालों की स्थिति में सुधार किया जा सकता है। 

ड्राई और डैमेज बालों से छुटकारा पाने के लिए घर में मौजूद पदार्थों से बने हेयर मास्क बालों को हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। 

केले से बना हेयर मास्क बालों को पोषण देने के साथ-साथ सुंदर और स्वस्थ भी बनाता है। 

ड्राई बालों के लिए केला और शहद से बना हेयर मास्क बेहद फायदेमंद होता है। 

केला, नारियल पानी और दही से बना हेयर मास्क बालों के लिए डीप कंडीशनर का काम करता है। 

आंवला चूर्ण में मेहंदी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर तैयार किए गए होममेड हेयर मास्क को लगाने से बाल चमकदार बनते हैं। 

डैमेज बालों को रिपेयर करके हेल्दी बनाने के लिए एवोकैडो हेयर मास्क लगाना फायदेमंद होता है। 

दही बालों के लिए एक बेहतरीन हेयर मास्क का काम करता है यह बालों को सॉफ्ट और शाइनिंग देता है। 

दही में शहद और जैतून का तेल मिलकर हेयर मास्क तैयार करें और इसे बालों में लगाएं। 

दही में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बाल झड़ना बंद होकर सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं। 

बालों में रोज तेल लगाने से स्कैल्प और बालों को जरूरी पोषण मिलता है 

बालों के लिए बेस्ट हेयर ऑयल जानने के लिए यह आर्टिकल विजिट करें - 

अन्य वेबस्टोरी यहाँ देखें

Open Hands