रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय | immunity kaise badhaye | in hindi

रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं : Immunity badhane ke liye kya khaye

Immunity kaise badhaye

आजकल अनुचित खानपान और व्यस्त जीवनशैली के कारण अक्सर लोगों में छोटी बड़ी बीमारियों से ग्रस्त होने या रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने जैसी समस्याएं होती रहती है। लेकिन आज भी हम प्राकृतिक व प्राचीन चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity booster) बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में जानेगे इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू नुस्खे Immunity kaise badhaye और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या खाएं । आइये जानते है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय | immunity kaise badhaye | in hindi

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं / Immunity kaise badhaye

ऐसे कई फूड है जिन्हें रात भर भिगोकर अगले दिन सुबह खाना अपेक्षाकर्त इम्यूनिटी बढ़ाने (Immunity booster) के लिए अधिक फायदेमंद होता है क्योंकि अंकुरित होने के बाद इनकी न्यूट्रीशियन वैल्यू बढ़ जाती है साथ ही यह आसानी से पच भी जाते हैं । जो अच्छी सेहत के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी कारगर उपाय है। साथ ही रोज सुबह नास्ता करने की भी आदत डालें।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कुछ घरेलू उपाय (Immunity kaise badhaye in hindi) में हम आपको ऐसे ही (Immunity booster food) फूड के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रात भर भिगोकर खाना शरीर की रोगो से लड़ने की क्षमता को मजबूत करने में सहायक होंगे। इसलिए Immunity kaise badhaye के इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

रोग प्रतिरक्षक क्षमता कमजोर होने के लक्षण (Low immunity symptoms in hindi)

इम्यून सिस्टम Immunity kaise badhaye जानने से पहले इसके कमजोर होने के लक्षण व कारण पता होना जरुरी है  जैसे हमें स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार को अपनी डाइट में शामिल करना आवश्यक होता है। ऐसे ही निरोगी रहने के लिए शरीर का इम्यून सिस्टम का मजबूत होना आवश्यक होता है।

जिस प्रकार से हमारे शरीर में किसी बीमारी के लक्षण होते हैं वैसे ही रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जैसे

  • बहुत जल्दी किसी बीमारी की चपेट में आना
  • हमेशा तनावग्रस्त महसूस होना
  • सर्दी के मौसम में अधिक सर्दी लगना
  • अत्यधिक कमजोरी महसूस होना
  • शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द महसूस होना
  • पेट संबंधी समस्याएं होना
  • शरीर में सुस्ती रहना

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए (Immunity kaise badhaye in hindi)

मेथीदाना का सेवन 

इसमे फाइवर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कब्ज को दूर कर आंतो  को साफ रखने में मदद करता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए भी मेथीदाना फायदेमंद होता हैं ।

साथ ही इनका इस्तेमाल महिलाओं में पीरियडस के दौरान होने वाले दर्द को भी कम करता है। और साथ ही रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बनाये रखता हैं।

यह पढ़ें~ मधुमेह रोग में क्या खाएं और क्या नहीं खाना चाहिए 

खस खस (पोस्त दाना) का सेवन 

यह फोलेट,थियामिन और पेटोथेनिक एसिड का अच्छा सोर्स होता है। इसमें मौजूद विटामिन बी मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है

जिससे वजन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। खसखस में मौजूद इन्ही पोषक तत्वों के कारण यह इम्युनिटी बढ़ाने में फायदेमंद मानी जाती है।

Supplements | Made for Amazon

काले चने का सेवन

चने में फाइबर और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो कब्ज दूर करने के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी बहुत सहायक होता है। अगर आप Immunity kaise badhaye के बारे में सोच रहे है तो रोज सुबह एक मुट्ठी भीगे हुए चने खाने शुरू कर दें

किशमिश का सेवन

किशमिश में आयरन और एंटीआक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। भीगी हुई किसमिस नियमित रूप से खाने से स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है। साथ ही यह आयरन की कमी को दूर करके इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए सहायक होती है।

यह पढ़ें~ इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय 

खड़े मूंग का सेवन 

इसमे प्रोटीन, फाइबर और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है भीगे हुए मूंग का नियमिय रूप से सेवन कब्ज दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है।

इसमें पोटेशियम और मैग्नेशियम भी भरपूर मात्रा में होने की वजह से डॉक्टर्स हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसे नियमित रूप से भिगोकर खाने की सलाह देते हैं साथ ही इससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता अच्छी यानि Immunity booster होती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय | immunity kaise badhaye | in hindi

अलसी का सेवन 

अलसी या फ्लेक्स सीड्स ओमेगा3 फेंटी एसिड का एक मात्र शाकाहारी सोर्स माना जाता है। अलसी का सेवन बेड कोलेस्ट्रॉल को घटा कर हमारे दिल को हेल्दी रखने में सहायक होता है। और हमारी आंतो को भी साफ़ रखने के साथ साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत करने में भी सहायक है।

यह पढ़ें~ हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण कारण और उपाय

मुलेठी का सेवन 

मुलेठी एक औषधिय गुणों का खजाना है । मुलेठी का इस्तेमाल कई तरह के रोगों में दवाई के तौर पर किया जाता है। इसमे एंटीवायरल ,एंटीमाइक्रोबियल, एंटीइंफ्लेमेटरी जैसे गुण मौजूद होते हैं मुलेठी का उपयोग कई वायरल इंफेक्सन से लड़ने में किया जाता है। आप मुलेठी की चाय भी पी सकते हैं।

दालचीनी का सेवन 

दालचीनी एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती हैं। आयुर्वेद के जानकार मानते हैं कि दालचीनी फ्लू को ठीक करने या उससे राहत दिलाने में बेहद उपयोगी है। गले के संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए पिसी हुई दालचीनी में नींबू का रस मिलाकर सेवन कर सकते हैं।

अगर खाँसी से पीड़ित हैं तो आप गुनगुने शहद और दालचीनी के एक चौथाई चम्मच चूर्ण का मिश्रण तैयार करे और नास्ते के बाद और सोने से पहले रोजाना सेवन करें।

विटामिन सी का सेवन 

विटामिन सी युक्त चीजे रोग प्रतिरक्षक क्षमता बढ़ाने के लिए रामबाण मानी जाती है। विटामिन सी के लिए आप संतरे ,अमरूद ,आंवला,बेरीज,नींबू आदि का इस्तेमाल करे। आंवला में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है।

इसके अलावा आप अपनी डाईट में मौरिंगा, तुलसी, गिलोय, नीम, ग्रीनटी आदि चीजो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबसे ही रोग प्रतिरोधन क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही च्यवनप्राश भी इम्युनिटी बढ़ने में बहुत फायदेमंद होता है।

FAQ : Immunity kaise badhaye के बारे में सवाल

Q 1. रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या खाएं ?

Ans हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम जितना मजबूत होगा उतना ही हम जल्द बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं। इसलिए कुछ ऐसे आहार है जिनको अपनी डाइट में शामिल करने से प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ाने में मदद मिलती है जैसे नींबू, आंवला, ग्रीन टी, ओट्स का सेवन, कच्ची हल्दी, प्याज, हरी पतेदार सब्जियां, लहसून, दालचीनी आदि।

Q  2. सबसे ज्यादा ताकत क्या खाने से आती है?

Ans  शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता और ताकत बढ़ाने के लिए दालों को अपनी नियमित डाइट में शामिल करना चाहिए क्योंकि दालों में प्रोटीन सबसे ज्यादा पाया जाता है। इसके अलावा सब्जियों, फलों और दालों के सूप का भी सेवन करने से भी इम्युनिटी बढ़ाने के साथ साथ शरीर की ताकत बढ़ाने में भी सहायता मिलती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने जाना इम्यून सिस्टम कमजोर होने के लक्षण, कारण तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने या इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू उपाय नुस्खे व Immunity kaise badhaye और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्या खाएं। इस लेख के बारे में आपके कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है

इस आर्टिकल Immunity kaise badhaye में दी गई स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है किसी भी सुझाव को आजमाने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लेवें।

हमारी पोस्ट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायImmunity kaise badhaye in hindi आप को कैसी लगी Comment करके बताएं और पोस्ट को सोशल मीडिया पर Share भी करें।

इन्हें भी पढ़ें~

Thanks…

Comments are closed.