बच्चों को हेल्दी कैसे बनाएं (Child weight gain tips in hindi) बच्चों की कमजोरी कैसे दूर करें
आज कल सही खाना पीना नहीं होने की वजह से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से नहीं हो पाता है। अगर नियमित रूप से Baccho ke liye postik aahar मिले तो उनका वजन संतुलित रहता है और शारीरिक और मानसिक विकास भी बेहतरीन होता है। बच्चों को नियमित विटामिन, फैट और प्रोटीन संतुलित मात्रा में सेवन करना चाहिए। बच्चों को सुबह नाश्ता जरूर करवाएं। निरोगी हेल्थ के इस आर्टिकल में जानते हैं बच्चों को ताकतवर कैसे बनाएं | Baccho ke liye postik aahar | in hindi
बच्चों को स्वस्थ और मजबूत, मोटा (Child weight gain) व ताकतवर बनाने के लिए दिनभर कुछ न कुछ खिलाते रहना चाहिए क्योंकि थोड़े-थोड़े अंतराल से बच्चों को कुछ खिलाते रहने से खाने को पचाना आसान हो जाता है। क्योंकि एक बार में ज्यादा खाने से बच्चों के पेट संबंधी समस्याएं होने का खतरा बना रहता है। और अन्य बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।
Table of Contents
बच्चों को संपूर्ण पोषण मिलना बेहद जरूरी होता है। इसलिए बच्चों को कुछ न कुछ खाने के लिए देते रहना चाहिए रात को भी बच्चों को 6 घंटे से ज्यादा भूखा नहीं रहना चाहिए।
बच्चों को ताकतवर बनाने के लिए पौष्टिक आहार (Child weight gain food in hindi)
घी व मक्खन का सेवन
यह बच्चो के लिए ज़रूरी पौष्टिक आहार होता है। घी और मक्खन फैट और प्रोटीन से भरपूर होते हैं। बच्चों को नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए। दाल अथवा रोटी के साथ घी मक्खन का उपयोग स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होने के साथ साथ इसका नियमित सेवन इम्यून सिस्टम भी मजबूत करता है।
यह पढ़ें ~ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय
ओट्स का सेवन
बच्चों को मोटा करने के लिए नियमित आहार में ओट्स को शामिल करना आवश्यक होता है क्योंकि ओट्स में सेंचुरेट्स फैट कोलेस्ट्रोल की मात्रा कम होती है। लेकिन इनमें मैग्नीज, प्रोटीन, मैग्नीशियम, विटामिन, फास्फोरस उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए बच्चों को ओट्स का सेवन करवाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से होता है एवं बच्चों का शरीर ताकतवर और मजबूत बनता है।
पनीर का सेवन
पनीर में उच्च मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है यह कैल्शियम का भी अच्छा स्रोत होता है बच्चों को पनीर खिलाने से हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं। इसमें मौजूद Vitamin-B की उच्च मात्रा बोन कार्टिलेज को बनाने में सुधार करती है।
इसमें डायट्री फाइबर और प्रोटीन होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। और शारीरिक और मानसिक विकास भी बेहतरीन होता है। बच्चों को ताकतवर Healthy child बनाने और शारीरिक विकास के लिए पनीर बहुत जरूरी है। इसलिए बच्चो को नियमित पनीर का सेवन करना चाहिए।
दूध में केसर का सेवन
दूध प्राकृतिक रूप से प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का मुख्य स्रोत होता है। दूध में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ मजबूत बनाने में मददगार है। बच्चों को नियमित दो से तीन गिलास दूध का सेवन अवश्य करवाएं बच्चों को दूध आप किसी भी रूप में पिला सकते हैं। जैसे मिल्क शेक, गर्म दूध, ड्राई फ्रूट वाला दूध, banana शेक, केसर वाला दूध आदि।
केसर वाला दूध खाली पेट पीना बहुत अच्छा होता है। केसर बच्चों के पाचन में सुधार करता है क्यूंकि केसर श्वसन मार्ग को साफ रखता है। केसर में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियां मजबूत रखने में सहायक है।
आँवला का सेवन
आप अपने बच्चों को सुबह नाश्ते में आंवले का मुरब्बा जरूर खिलाएं अगर मुरब्बा न खाएं तो चार-पांच आंवला कैंडी खिला दें इससे बच्चों में कब्ज नहीं होगी और इसमें मौजूद Vitamin-C और आयरन हिमोग्लोबिन के स्तर में सुधार करता है और आंवला बच्चों की भूख बढ़ाता है जिससे वजन बढ़ाने में सहायता मिलती है।
यह पढ़ें ~ हीमोग्लोबिन क्या है इसे कैसे बढ़ाएं
केला शेक का सेवन
केला एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है कमजोर बच्चों के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है दूध में केला या केला शेक बच्चों को नियमित रूप से खिलाए और पिलाए जिससे वजन बढ़ता है और हड्डियां मजबूत होती है।
शकरकंद का सेवन
शकरकंद में विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, पोटेशियम, फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है। जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ वजन बढ़ाने में भी काफी सहायक होता है। कमजोर बच्चों को इसका सेवन जरूर करवाना चाहिए।
इसको उबालकर या कोयलो में सेक कर दूध के साथ सेवन करना लाभदायक होता है। इसके अलावा बच्चों को शकरकंद को उबालकर सीधा भी खाने को दे सकते हैं।
अंजीर का सेवन
अंजीर में विटामिन A, विटामिन C, विटामिन K, विटामिन B के साथ-साथ मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीज, आयरन, फाइबर और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह बेहद ही मीठा फल होता है। अंजीर एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन स्रोत होता है। इन्हीं कारणों से यह बच्चों को सेहतमंद रखने में मदद करता है।
अंजीर के फल अत्यंत पौष्टिक होते हैं। इसलिए बच्चों को एक या दो अंजीर रात को दूध के साथ उबालकर खिलाएं और दूध पिलाएं इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होगा और शरीर मजबूत बनेगा।
यह पढ़ें ~ अंजीर के फायदे
ड्राईफ्रूट्स व हलवा का सेवन
बच्चों को सुबह नाश्ते में ड्राई फ्रूट जरूर खिलाएं ड्राई फ्रूट की मात्रा आपके बच्चे के हाथ की एक मुट्ठी होनी चाहिए वैसे तो चबाकर खाना अच्छा है पर अगर बच्चा ना खाए तो आप उसे दूध में फैट कर पिला सकते हैं इसके अलावा आप बच्चों को नियमित थोड़ा हलवा जरूर खिलाएं क्योंकि हलवा पोषक तत्वों का खजाना है
इसके साथ ही यह स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक है और इम्यूनिटी भी बहुत मजबूत करता है।
यह पढ़ें ~ ड्राईफ्रूटस के फायदे
दाल के पानी का सेवन
आप अपने बच्चों को दाल का पानी जरूर पिलाएं क्योंकि दाल का पानी प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। कमजोर बच्चों के लिए दाल का पानी वरदान के समान है इससे बच्चों का वजन तेजी से बढ़ता है ओर ये शरीर के लिए सभी जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।
विटामिन C का प्रयोग
बच्चों को Vitamin C से भरपूर फल व सब्जियों का प्रयोग करवाए इसके लिए संतरा, किन्नू , नींबू ,आंवला जैसे खट्टे फलों का उपयोग बच्चों की डाइट में अवश्य शामिल करें।
यह बच्चों में स्टेमिना बढ़ाने और इम्युनिटी बढ़ाने में भी कारगर होते हैं। यह फल बॉडी को डिटेक्ट करने के लिए भी कारगर होते हैं। तो रोजाना इन फलों का जूस या फल नियमित सेवन करवाए।
बच्चों को ताकतवर बनाने के लिए आयुर्वेदिक उपचार
- 14 वर्ष से बड़े बच्चों को हष्ट पुष्ट बनाने के लिए 1 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण एक कप दूध में उबालें एक चम्मच घी व मिश्री डालकर रोजाना पिलाते रहें 3 माह तक इस्तेमाल करे I
- बच्चों को 2 ग्राम मुलेठी ,एक चम्मच घी ,आधा चम्मच शहद【शहद और घी बराबर मात्रा में नही मिलना चाहिये】 तीनों को मिक्स करके सुबह चटा दे ऊपर से मिश्री वाला दूध पिलाएं हष्ट पुष्ट शरीर के साथ वाणी भी मधुर हो जाएगी
- टीनएजर बच्चों को अलसी ,सफेद मूसली और अश्वगंधा का चूर्ण सुबह एक छोटा चम्मच दूध के साथ देने से मांस,बल, शुक्र धातु की वृद्धि होती है।
FAQ
Q 1. बच्चों को ताकत के लिए क्या खिलाना चाहिए?
Ans छोटे बच्चों को एनर्जी की अधिक आवश्यकता होती है और घी एनर्जी का प्रमुख स्रोत होता है। इसमें सैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है जो बच्चे को एनर्जी और ताकत देने के लिए उपयोगी है। इसके अलावा घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड भी होता है। इसलिए 5 साल से अधिक उम्र के बच्चे को घी का सेवन अवश्य करवाना चाहिए।
Q 2. दुबले पतले बच्चों को मोटा कैसे बनाएं?
Ans दुबले पतले बच्चों को मोटा करने के लिए केले और दूध का सेवन करवाना चाहिए। क्योंकि केला पोटेशियम, विटामिन सी, विटामिन बी6 और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। इसके अलावा बच्चों को पनीर, शकरकंद और दाल का सेवन व दालों के सूप का सेवन अवश्य कराना चाहिए क्योंकि दालों में प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और पोटेशियम पाए जाता है जो बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होते है।
Q 3. बच्चा कमजोर कैसे होता है?
Ans गर्भ के समय महिलाओं द्वारा उचित मात्रा में पोस्टिक आहार का सेवन ना करने के कारण शरीर मे पोषक तत्वों की कमी, खून की कमी, कमजोरी या किसी संक्रमण के भी कमजोर बच्चा पैदा हो सकता है।
Q 4. बच्चों को दिन में कितनी बार खाना देना चाहिए?
Ans स्वस्थ ताकतवर बनाने के लिए बच्चों को दिन में 4 से 5 बार खाने के लिए भोजन देना चाहिए। इसके अलावा बच्चों को जूस स्नैक्स आदि का भी सेवन करवाना चाहिए। बच्चों को दूध से बने पदार्थ अधिक मात्रा में सेवन करवाना चाहिए क्योंकि इन में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है और दूध में कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर होती है जो बच्चों के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना बच्चो को ताकतवर कैसे बनायें और बच्चो को हष्ट पुष्ट बनाने (Child weight gain) के लिए पौष्टिक आहार तथा किन घरेलू उपायों से बच्चो को स्वस्थ हैल्दी और ताकतवर बना सकते है।इस आर्टिकल बच्चों को ताकतवर कैसे बनाएं | Baccho ke liye postik aahar | in hindi के बारे में आपके कोई भी सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में जरूर लिखें तथा यह लेख आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं और Share करें।
इस आर्टिकल में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है किसी भी सुझाव को आजमाने से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेवे।
इन्हें भी पढ़ें ~